संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

बैतूल (राजेश मदान ): बैतूल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव को आज गुरूवार के दिन भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल के निवास पर श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने सौजन्य भेंट कर 11 वर्षों से जोधपुर की जेल में बंद निर्दोष हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र ससम्मान रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री तक शीघ्र पहुंचाने का आश्वासन दिया।

 

ये है मांग 

ज्ञापन में मांग की गई है कि झूठे आरोप में 11 वर्षों से जेल में बंद रखा हुआ है। जेल के खराब वातावरण में रहने के कारण संत श्री आशारामजी का स्वास्थ्य अत्यंत गंभीर होता जा रहा है। उन्हें पूर्णत: स्वस्थ होने के लिए खुले वातावरण के आयुर्वेदिक अस्पताल में बेहतर आयुर्वेदिक उपचार की जरूरत है। देश की न्यायपालिका द्वारा बड़े बड़े अपराधियों को चिकित्सा के आधार पर कई दिन की जमानत दे दी जाती है किंतु निर्दोष हिन्दू संत को आज तक एक दिन की भी जमानत या पेरोल नही दी गई। जबकि जमानत हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है। बापूजी ने लाखों धर्मांतरित हिंदुओं की घर वापसी कराई और कई वर्षों से जेल में होने के बावजूद उनकी प्रेरणा से आज भी देश में समाज सेवा के कार्य निरंतर जारी है। ऐसे में हम सभी की सरकार तथा न्याय व्यवस्था से केवल एक ही मांग है कि उन्हें उचित न्याय मिले व गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए आयुर्वेदिक उपचार हेतु शीघ्र जमानत या पेरोल दी जाए। श्री मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ज्ञापन पर शीघ्र उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समिति संरक्षक राजेश मदान के साथ युवा सेवा संघ के मोहन मदान, किशोरी झरबड़े, अजय देवकते, अनूप मालवीय, संजय साहू, राजू हिंगवे सहित अन्य कई साधक मौजूद थे।


इस ख़बर को शेयर करें