मझगवां की घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने की सुरक्षा की मांग

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

जबलपुर :बुधवार के दिन मझगवां के नुंजी में हुई घटना में 7 लोगो की मौत के मुआवजे की घोषणा भले ही सरकार ने कर दी है यहां तक कि स्थानीय माइंस मालिक ,जनप्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों को मुआवजे के तौर पर नगद राशि भी दे दी गई है, लेकिन क्षेत्र में निकलने वाले बेलगाम और ओभरलोड वाहनों का डर अभी भी लोगों को सता रहा है।ऐसे में सैकड़ो की संख्या में आज क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए बेलगाम और ओभरलोड वाहनों पर अंकुश लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है।

आएदिन होती हैं घटनाएं 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

क्षेत्रवासियों ने एसडीएम सिहोरा को ज्ञापन सौपते हुए बताया की बताया की तहसील सिहोरा के ग्रम प्रतापपूर से लेकर खितौला सिहोरा तक माइंस से बाक्साइट लेकर प्रति दिन  तेज रफ्तार से ट्रक हाईवा चलते हैं।जिसकी वजह से आए दिन इस रोड़ पर बहत बड़ी दुर्घेटनाएं हो रही है, इसरोड़ पर चलने वाले लोगों का एवं रोड़ से लगे गाँव फनवानी खम्हरिया,नुंजी,नुंजा भीखाखेड़ा, प्रतापपुर वालों का जीवन सुरक्षित नहीं है।

क्या हैं क्षेत्रवासियों की मांगे ?

क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगो में-:1. इस क्षेत्र के रोड़ के आजू बाजू में बसें गाँव में रोड़ डिवाइडर बनाया जाएं ।

2. सभी गावों में गति अवरोधक स्पीड ब्रेकर बनवाएं जाएँ

3. सभी ट्रक हाईवा मालिकों व इनके ड्राइवरों की बैठक लेकर इन्ें 40 से5০ किमी की स्पीड से वाहन चलाने की समझाइश दी जाए

4. ट्रक हाईवा से ओवर लोड माल ढोने वालों के ऊपर कार्यवाही की जावें

5. ट्रक हाईवा के ड्राइवरों को नशा करके वाहन चलाने पर प्रतिबंधलगाया जाए

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें