स्लीमनाबाद स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज व सुविधाओं हेतु शहडोल सांसद को सौपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– विगत 15 वर्षों से ग्राम विकास संघर्ष समिति के द्वारा स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज ,आरक्षण केंद्र खोले जाने, व ट्रेनों की समय में परिवर्तन करने जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर समिति के पदाधिकारी द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है!जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक, सांसद,रेलवे जीएम,डीआरएम व रेल मंत्री को अनेकों बार ज्ञापन प्रेषित किया है! परंतु अब तक समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है!इन्हीं मुद्दों को लेकर नई दिल्ली जा रही शहडोल लोक सभा क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से ग्राम विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गणों ने मुलाकात कर रेल समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन प्रेषित किया! जिसमें उन्होंने ट्रेनों के स्टॉपेज आरक्षण केंद्र खोले जाने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात सांसद के समक्ष रखी!सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुना और आस्वस्त किया कि वे इस संबंध में रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड में इस समस्या को रखकर इसका शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करेंगे और जल्द ही स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलेगी!गौरतलब है कि ग्राम विकास संघर्ष समिति के द्वारा एक लंबे समय से रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन ,चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन ,जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन ,गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन, जैसी विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग संगठन द्वारा की जा रही है!स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन लगभग 50 से अधिक गांव का केंद्र बिंदु है! जहां से हजारों की संख्या में लोग का आना-जाना बना रहता है! परंतु रेल सुविधा बेहतर न होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को कटनी जबलपुर या सिहोरा से रेल यात्रा आरंभ करना पड़ता है! यदि स्लीमनाबाद स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज हो जाए तो क्षेत्रीय आम जन मानस को रेल सुविधा का लाभ मिलेगा और लोग अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कर सकेंगे!गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन स्लीमनाबाद के समीप मार्बल उद्योग, तहसील मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षण संस्थान, भारत का केंद्र बिंदु जिले की पहली सोने की खदान जैसे विभिन्न संस्थान है,जहां लोगों का आना-जाना बना रहता है!शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को ज्ञापन के दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रदेश गौतम, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह,संघर्ष समिति से अमरदीप साहू,विजय साहू, गंगाधर बडगैया,डॉ एम के दुबे, जगदेव पटेल,मदन मोहन सिंह, दीपक तिवारी, विनोद खरादी,अनिल ठाकुर, अजय नामदेव, हर्ष शर्मा सहित अन्य समिति सदस्यों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें