हिरन नदी में स्टॉप डेम की मांग,विधायक को सौपा ज्ञापन




जबलपुर :गर्मी आते ही हिरन नदी सूख जाती है जिस बजह से सिहोरा और खितौला वासियों के सामने जल संकट की स्तिथि निर्मित हो जाती है,भविष्य में जल संकट न हो इसके लिए खितौला वासियों ने मंगलवार के दिन सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है की हिरन नदी के घाट में जहां पर मुरम मिट्टी से अस्थाई स्टॉप डेम बनाया गया वहां पर पक्का स्टॉप डेम बनाया जाए ताकि भविष्य में नगरवासियों के सामने जल संकट की स्तिथि न बन सके।
नगर पालिका के 18 वार्डो में 50 हजार लोगों को नदी से की जाती है जलापूर्ति
वहीं ज्ञापन सौपते हुए बताया गया की सिहोरा नगर पालिका के 50 हजार ज्यादा परिवारों को हिरन नदी से पानी पहुँचाया जाता है, लेकिन कुछ सालों से मार्च अप्रैल के समय नदी सूखने के बाद जलसंकट की स्तिथि बन जाती है,यह समस्या काफी पुरानी हो गई है लेकिन प्रशासन द्वारा समस्या के निराकरण के लिए आजतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है ।जिसके कारण सिहोरा वासियो सहित नदी में रहने वाले लाखों जीवो के जीवन मे जल संकट की स्तिथि निर्मित हो रही है।नगरवासियों की मांग है की नदी में स्टाप डेम बनाते हुए सूखने की असली बजह खोजकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाये।
ये रहे उपस्तिथ
वहीं इस दौरान हरि ॐ यादव (लालू यादव ),राज ,कलाबाई ,सेलेन्द्र ,अजीत विश्वकर्मा ,बिहारी पटेल,प्रकाश चौधरी,शंकर,आशीष साहू ,गौरव साहू सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे ।















































