भ्रष्टाचार पर फांसी या राजद्रोह की मांग सौपा ज्ञापन

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में बहुत से धार्मिक एव समाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर भ्रष्टाचार पर कड़े कानून बनाने की मांग की ज्ञापन में बताया कि लगभग 500 वर्ष मुगलों ने तथा 200 वर्ष अंग्रेजों ने देश को लूटा। जितना लगभग 700 वर्षो में विदेशियों ने लूटा उससे ज्यादा हमारे माननीयों ने हमें 55 वर्षो में लूट लिया । स्विस बैंक उदाहरण है । यह सब इसलिए सभवः हुआ कि हमारी कानून व्यवस्था बहुत ही लचर है । देश में कड़क कानून की आवश्यकता है । पड़ोसी देश चीन का संविधान बहुत छोटा है पर लागू करने वाला सिस्टम बहुत बढ़िया है । चीन में कुछ दिनों पूर्व भ्रष्टाचार के मामले में एक मंत्री को फाँसी की सजा हुई है और बहुत से भ्रष्ट अधिकारियों को भी यही सजा सुनाई है । सोचने वाली बात है कि चीन में क्यों नहीं होता लव जिहाद ,ना लेंड जिहाद , ना टुकड़े टुकड़े गैंग ,ना वहाँ जगह जगह बम विस्फोट होता है ,ना वहाँ पहलगाम जैसी घटनाए , ना ही वहाँ धर्मांतरण होता हैं । देश की न्यायपालिका में लगभग 5 करोड़ प्रकरण विचाराधीन हैं । एक परिवार में लगभग 6 लोग होतें हैं। वादी – प्रतिवादी मिलाकर 60 करोड़ लोग परेशान हो रहे है । अग्रेजो ने जो सविधान बनाया था उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारत को लूटने के लिए बनाया था । वही सविधान आज भी चल रहा है पहले हम सभी को गोरे लूटते थे अब अपने राज नेता लूट रहे है । इसी लिए सविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने 2 सितंबर 1953 को राज्यसभा में कहा था इस सविधान को जला देना चाहिए । हमारा देश भगवान राम , भगवान कृष्ण , भगवान बुद्ध ,भगवान महावीर का देश है । इन महापुरुषों के देश को भ्रष्टाचार का देश बना दिया । देश का लगभग प्रत्येक विभाग ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में संलग्न है । सबसे हास्यास्पद बात यह है कि हमारे देश में जब कोई सरकारी कर्मचारी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया जाता हैं तो सरकार उसको पूर्ण रूप से सस्पेंड नहीं करती और तो और उसके खिलाफ प्रकरण चलाने के पूर्व सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है और सरकार परमिशन देती नहीं है । जब तक भ्रष्ट आचरण करने वालों को सजाए मौत जैसे कड़े कानून नहीं होंगे । राम राज की बात करना बेवकूफी है । संविधान में संशोधन हो या भरस्टाचार पर फांसी या देश द्रोह जैसा गेर जमानती धारा लगे ।ऐसी प्रार्थना है । ज्ञापन देते समय आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , साहू समाज के ओमी साहू , कुनबी समाज के मार्गदर्शक सुभाष इंगले , कलार समाज के प्रमुख् बबलू सुरजप्रसाद माहोरे ,कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े ,अश्विन पटेल ,गौरीशंकर धारे ,दिलीप डहेरिया , ओमप्रकाश डहेरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















