जिला को लेकर सिहोरा विधायक कार्यालय का घेराव,दीवाल पर चस्पा किया ज्ञापन
जबलपुर /सिहोरा : वर्ष 2003 के बाद पहली बार किसी भाजपा विधायक ने सिहोरा को जिला बनाने का वादा किया था पर सत्ता पाते ही जिला मुद्दे पर चुप्पी साधने से आक्रोशित सिहोरा वासियों ने मंगलवार को विधायक कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।उनके कार्यालय में न होने पर समिति के सदस्यों ने दीवार पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारी पहले बस स्टेंड स्थित अपने धरना स्थल पर एकत्र हुए।सभी प्रदर्शनकारियों ने सिर पर जिला सिहोरा लिखी टोपी और बाजुओं में काली पट्टी बांध विधायक कार्यालय की ओर रैली के रूप में रवाना हुए।
*ज्ञापन के माध्यम से जताया आक्रोश*
सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के नाम चस्पा किए ज्ञापन में समिति ने कहा कि विधायक द्वारा सिहोरा जिला मुद्दे पर प्रत्येक बार चर्चा तो गंभीरता से की गई पर कभी सार्वजनिक रूप से न तो मुख्यमंत्री से जिला की मांग की न ही पुनर्गठन आयोग को आज तक कोई पत्र लिखा।
*अब भूख हड़ताल से आमरण तक की तैयारी*
समिति के विकास दुबे,कृष्ण कुमार कुररिया,संतोष पांडे,अनिल जैन,नितेश खरया ने कहा कि अब शीघ्र ही भूख हड़ताल प्रारंभ की जावेगी जो आगे चलकर आमरण अनशन में तब्दील होगा।
ये रहे प्रदर्शन में शामिल
मंगलवार को हुए प्रदर्शन में सुशील जैन,रामजी शुक्ला,एकता तिवारी,आशीष तिवारी,रमा चौरसिया,प्रदीप दुबे,जितेंद्र श्रीवास,संतोष वर्मा,अनिल कुररिया,नंद कुमार परोहा,प्रमोद चौधरी,संजय पाठक,सुशील काछी,आलोक पांडे,नवीन शुक्ला,गौरी राजे,मोहन सोंधिया,मानस तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
इनका कहना है,
सिहोरा जिला आम जन की भावना से जुड़ी मांग है जिसके लिए मैं सदैव जनता के साथ हूं एंव उनकी भावनाओ से सरकार को अवगत कराते हुए में मुख्यमंत्री से सतत सम्पर्क में हुं।मुझे आज के ज्ञापन के सन्दर्भ में कोई सुचना नहीं दी गई थी वरना मैं निश्चित कार्यालय में उपस्थित रहता।
सन्तोष बरकडे़ ,विधायक सिहोरा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।