सुश्री देविका किशोरी को कथा करने से रोकने पर मचा बवाल,सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पनागर थाना अंतर्गत ग्राम रेपुरा स्थित मां कमलापति देवी मंदिर के समीप आगामी 24 फरवरी को होने जा रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से दो दिन पहले क्षेत्र में ही बवाल खड़ा हो गया है, गांव में ही रहने वाले कुछ ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों द्वारा कथावाचक सुश्री देविका किशोरी जी को कथा कराने पर इस बात पर रोक लगाई गई कि कथावाचक सुश्री देविका किशोरी जी ब्राम्हण समाज से नही है, इस कारण उन्हें भागवत कथा करने का अधिकार नहीं है।इतना ही नही कथावाचक सुश्री देविका किशोरी जी और उनके परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज भी की गई, एवं भागवत कथा वाचन करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।जानकारी लगने के बाद शनिवार को दोपहर 12:00 के आसपास थाना परिसर में ओबीसी, एससी, एसटी, महासभा, संयुक्त मोर्चा, कुर्मी क्षत्रिय महासभा एवं भीम आर्मी के सैकड़ो लोग एकत्र हो गए जहां उन्होंने थाने का घेराव करते हुए तीव्र विरोध जताया, एवं थाना प्रभारी से गाली गलौज करने वाले लोगों पर मामला कायम करने की मांग की।

कौन है देविका किशोरी ?

संगीतमय कथावाचक सुश्री देवकी किशोरी जी पनागर के ही ग्राम इमलई निवासी श्री मानिक पटेल जी की सुपुत्री हैं, जो पिछले 4 – 5 सालों से भी अधिक समय से संगीतमय कथावाचन करती आ रही है उनके मुखारबिंद से सुनाई गई मधुर कथा को सुनने सैकड़ो श्रद्धालुजन दूर दूर से आते हैं, उनकी ख्याति आसपास एवं दूर दराज क्षेत्रों में फैल चुकी है आगामी 24 फरवरी से पनागर के ग्राम रेपुरा में कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है, 24 फरबरी से शुरू हो रही कथा 4 मार्च को हवन पूजन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।

*पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल -*

रेपुरा में दिनांक 24 फरवरी से होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की जानकारी ग्राम के ही कुछ लोगों को लगी तो वे आग बबूला हो गए और कथा कराने वाले यजमान, जजमान सहित आयोजनकर्ताओं के साथ ग्राम में ही मां कमलापति देवी मा की मढिया में गाली गलौज करते हुए कहा की कथा करने का अधिकार सिर्फ पर ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को है, पटेल या अन्य समाज की महिला कथावाचक को कथा करना है तो पहले उसका विवाह किसी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति से कराया जाए तभी उसे कथा करने का अधिकार प्राप्त होगा, पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया है जो इस समय सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा कही गई बात को साफ-साफ सुना जा सकता है लगभग 4 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।

*ज्ञापन सोंपकर की कड़ी कार्रवाई करने की मांग -*

शनिवार को पनागर थाने में एकत्र हुए सैकड़ो की संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज, संयुक्त किसान मोर्चा, ओबीसी एससी एसटी महासभा के लोगों ने इसका तीव्र विरोध करते हुए ऐसे आसामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही पुलिस प्रशासन को चेताया की आगामी 24 घंटे में अभद्र लोगों पर पनागर पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया जाता या हीला हवाली की गई तो रविवार को जबलपुर स्थित मानस भवन में कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा किए जा रहे विशाल युवक / युवती सम्मेलन के बाद संयुक्त रूप से पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ऑफिस का घेराव करते हुए कार्रवाई करने की मांग करेंगें जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें