फूलों से सजे झूलों मै विराजे भगवान,राधारानी को लगाई गईं मेहंदी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : पवित्र सावन मास चल रहा है!
भगवान शिव की पूजा अर्चना मै भक्त लीन है!वहीं रविवार को हरियाली तीज अवसर पर सिंहवाहिनी मंदिर स्लीमनाबाद मे झूला महोत्सव मनाया गया!साथ ही तहसील के अन्य मंदिरों मै भी  भगवान के झूले डल गए।शाम को भगवान के दर्शन झूले में ही हुए। इस मौके पर राधारानी को मेंहदी लगाकर तीज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिरों में तीज से लेकर पूर्णिमा तक पूरे 13 दिन भगवान के झूला में दर्शन होंगे। 9 अगस्त को पूर्णिमा की रात में झूले से उतरकर भगवान सिंहासन में होंगे। तब तक झूले पर ही भगवान की मंगला आरती, सांध्य और शयन आरती होगी।

हरे रंग और फूलों से सजे झूले

स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी रसिक बिहारी जू मंदिर रोशनी से जगमग हो गया। यहां विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई। मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार हुआ। झूले को भी हरे रंग से सजाया गया था। राधारानी को मेहंदी रचाई गई। सुहाग का श्रृंगार चढ़ाया गया व सब भक्तों को बांटा गया ।
सिंहवाहिनी महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि पवित्र सावन माह मै महिला मंडल के द्वारा अखंड रामचरित मानस किया जा रहा है जो पूरे सावन माह चलेगा!


इस ख़बर को शेयर करें