महक ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया नगर का गौरव

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद असाटी (सिहोरा वाले) एवं श्रीमति मीना असाटी की सुपुत्री कु. महक असाटी ने सी ए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व नगर का गौरव बढाया हैं । महक की इस सफलता से परिवार में उत्साह का वातावरण है। महक नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विनोद राजेश असाटी की भतीजी एवं प्रगुण,रोहन, वेदांत, सुयश असाटी की बहन हैं।


इस ख़बर को शेयर करें