
सिहोरा में ताजिया,सवारी,अखाड़ा के साथ निकला मातमी जुलूस
जबलपुर/सिहोरा: 10 दिवसीय मुहर्रम के समापन अवसर पर दर्जनों ताजिया,सवारी जामा मस्जिद से शुरू होकर सरावगी चौक में एकत्रित हुई, मुख्यतः ताजिया,सवारी जुलूस कलभैराव चौक,झंडा बाजार,कटरा मोहल्ला होते हुए विसर्जन स्थल कर्बला पहुंचा,और ताजियों एवं सवारियों का विधिवत तरीके से विसर्जन हुआ,इस जुलूस में अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ साथ मातमी जुलूस अली अहमद के नेतृत्व में मर्सिया सुनाते हुए चल रहा था,जगह जगह लंगर का इंतजाम किया गया था,डीजे में मातमी धुन के साथ या अली ,,या हुसैन के नारे गूंज रहे थे,इस समापन अवसर पर सरावगी परिवार,प्रकाश कुरारिया,बाबा कुरैशी,पार्षद अरशद खान, पप्पू खान,करीम खान,गुलाम नबी अंसारी,सुहैब कुरैशी,गुल्लू शमशेर खान,वसीम तेजाब,मोमिन यंग ब्रदर्स के सदस्य गण,शाकिर मकरानी,फैज आलम शाह,आजम कुरैशी, चुन्नू भाईजान,आबिद वैल्डिंग,मकसूद शाह,इंदाज शाह,अरमान खान,बच्चू खान और मुस्लिम हिन्दू समाजसेवी मौजूद रहे,इस पूरे मोहर्रम पर्व पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही,
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।