सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ संपन्न होगी हनुमान जन्मोत्सव की विशाल वाहन रैली

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा खितौला में विगत दिवस हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में हुई बैठक में शामिल हुए सभी सनातनियों ने 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को होने वाली विशाल वाहन रैली को भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव प्रदान किए ।

कुछ इस तरह रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा 

वहीं इस बार यह कार्यक्रम सनातनी हिंदू महाकुंभ के रूप में मनाया जाएगा,विशाल वाहन रैली सुबह 9 बजे बाबा शाला सिहोरा से प्रारंभ होकर अपने पारंपरिक मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी जहां रैली में शामिल सभी सनातनी एकत्रित होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तत्पश्चात विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा,

हनुमान भक्तों से की गई अपील 

उपस्थित हनुमान भक्तों ने 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे हिंदू नव वर्ष को भी उत्साह के साथ मनाने के लिए समस्त हिंदू समाज से आग्रह किया कि इस नव वर्ष का स्वागत के दिन घर के दरवाजों में दीप प्रज्वलित कर सभी इष्ट मित्रों को बधाई दें साथ ही अपने अपने घरों में भगवा ध्वज लहरा कर रंगोली से सज्जित करें


इस ख़बर को शेयर करें