
त्यौहारों की दस्तक, गुलजार होने लगे बाजार
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :सावन के अंतिम दिनों के साथ ही राखी का पर्व नजदीक आने से बाजारों में रौनक लौट आई है। स्लीमनाबाद के मुख्य बाजार, मुख्य तिराहा सहित बहोरीबंद मार्ग में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार नए ट्रेंड की राखियों और उपहारों के साथ मनाने की तैयारी है।
नए ट्रेंड की राखियां आकर्षण का केंद्र
9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व हैं! इस बार बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां जैसे छोटा भीम, मोटू.पतलू, डोरेमॉन और स्पाइडरमैन खूब बिक रही हैं। वहीं युवाओं और वयस्कों के लिए मोती, जरी, मेटल चार्म, सिल्वर और स्टोनवर्क वाली राखियां खास पसंद की जा रही हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए सीड राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें बाद में मिट्टी में बोकर पौधे उगाए जा सकते हैं। साथ ही, ल्यूमिनस् और एलईडी राखियां रात के समय चमकने के कारण बच्चों में खासा लोकप्रिय हो रही हैं।
राखी के साथ देने के लिए रंग-बिरंगे डिजाइनर रूमाल, चॉकलेट बॉक्स, मिठाइयों के मिनी पैक और ड्राईफ्रूट के गिफ्ट पैकेट्स की बिक्री में भी उठाव दिखने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार राखी.रूमाल के कॉम्बो गिफ्ट सेट की डिमांड काफ़ी बढ़ी है।
व्यापारियो को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद
राखी के साथ.साथ स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार भी नजदीक हैं, जिससे कपड़ा बाजार में ग्राहकों की हलचल बढ़ गई है। महिलाएं साड़ी, सूट, कुर्ती और बच्चों के लिए नए कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं। दुकानदार नए डिजाइनों के साथ त्यौहारी ऑफ र और छूट भी दे रहे हैं। बच्चों के पारंपरिक परिधानों जैसे धोती,कुर्ता, लहंगा,चोली और जन्माष्टमी के लिए कृष्णा कॉस्ट्यूम की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।बाजार के व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है। राखी और त्यौहारी सामान की खरीदारी अभी से चरम पर है और आने वाले दिनों में भीड़ और बढऩे की संभावना है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।