मनोहर चाय लेने जा रहे युवकों को मार दी चाकू 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मनोहर चाय लेने जा रहे युवकों को बदमाशों ने गालीगलौच करते हुए चाकू मार दी पुलिस ने आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।

यह है मामला

मामला थाना गढ़ा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 25-8-25 को घायल को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज में भतीर् कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को विष्णु सुथार उम्र 24 वष्र्ा निवासी जैन मंदिर के सामने शास्त्रीनगर तिलवारा ने बताया कि वह मेडिकल अस्पताल में इंटरशिप कर रहा है रोहित सोलंकी सर उसके सीनियर हैं जो मेडिकल अस्पताल सतना में नाक कान गला विभाग में जूनियर रेसिडेंट डाक्टर है जो मेडिकल अस्पताल जबलपुर में हम लोगों से मिलने आये थे। दिनांक 24-8-25 को रात लगभग 11-50 बजे अपने जुनियर अंकित रघुवंशी के साथ मोटर सायकल में चाय पीने मेडिकल अस्पताल के सामने मनोहर चाय दुकान गया था जहाॅ गाड़ी खड़ी करके चाय लेने जा रहा था रोहित सोलंकी सर भी वहीं खड़े थे वह रोहित सर से मिलने जा रहा था वहां खड़े अज्ञात लड़कों में से एक लड़का जो सफेद शटर् और काली टोपी पहना था उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसे गाड़ी हटाने के लिये कहने लगा, उसने एवं रोहित सर ने गालिया देने से मना किया तो उक्त लड़के के 3 साथी भी गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, 2 लड़कांे ने उसे पकड़ लिया और काली टोपी एवं काली शटर् पहने लड़कों ने जान से मारने की नियत से चाकू से मारने लगे उसने अपना बचाव किया तो चाकू उसके बटक में एवं जांघ में लगकर चोट आ गयी, रोहित सर बीच बचाव करने लगे तो लड़कों ने रोहित सर केा भी पकड़ लिया और चाकू से हमलाकर वायीं जांघ मे 2 जगह चोटें पहॅुचा दीं तथा सभी लड़के जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 296, 109(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें