गोसलपुर में जहर सेवन से व्यक्ति की मौत,घर मे नहीँ थी पत्नी
जबलपुर :जहर सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई मामले का खुलासा तब हुआ जब उसका भाई खाना देने उसके घर पहुँचा ,मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज दिनंाक 21-2-24 की शाम दिनेश तिवारी उम्र 37 वषर् निवासी बडे़ जैन मंदिर के पास गोसलपुर ने सूचना दी कि आज दोपहर लगभग 2 बजे अपने मझले भाई जागेश तिवारी उम्र 43 वषर् की पत्नी घर पर न होने से खाना देने गया था देखा कि भाई जागेश तिवारी पेटी पर लेटा था उसने भाई जागेश केा हिलाया डुलाया जो कुछ नहीं बोला कमरे में उसे कीटनाश्क दवा जैसी बदबू आ रही थी उसने परिवार जनों को बुलाया उसका भाई खत्म हो चुका था। उसके भाई की मृत्यु अज्ञात वस्तु के सेवन करने से मृत्यु हुई है।वहीं सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।