तम्बाकू के सेवन करने से फैलती है बड़ी से बड़ी बीमारियां

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद मे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया!जहाँ चिकित्सा स्टॉफ ने तंबाकू के दुष्परिणामो की जानकारी दी। कहा कि तंबाकू घर बर्बाद करती है, न खाएंगे और न दूसरों को खाने देंगे।चिकित्सक डॉ शिवम दुबे ने तंबाकू के दुष्परिणामों को दर्शाते हुये कविता सुना कर सभी को जागरूक किया।साथ ही खुद तंबाकू न खाने और किसी अन्य को भी इसे न खाने से रोकने की शपथ दिलाई।साथ ही जिन लोगों के जेब मे तम्बाकू की पुड़िया थी उन्हें निकलवाकर डस्टबिन मे डलवाई!
उन्होंने कहा कि तंबाकू से मुंह के कैंसर के साथ ही खाने की नली का, पेशाब की नली का, फेफड़ों का, किडनी का कैंसर हो सकता हैं।क्योँकि तंबाकू जानलेवा है सभी लोग यह जानते हैं। इसके बाद भी इसका सेवन युवाओं में बढ़ता जा रहा है। शौक के लिए शुरू हुआ तंबाकू का सेवन गंभीर बीमारियों में कब बदल जाता है पता ही नहीं चलता। ऐसे जानलेवा शौक से बचना ही समझदारी है। हम सबको इससे बचने के लिए खुद भी जागरूक होना चाहिए और दूसरों को जागरूक करना चाहिए!तंबाकू खाने से फेफड़े तो कमजोर होते ही हैं, इसके साथ ही दिल भी कमजोर हो सकता है। कैंसर जैसी महामारी भी हो सकती है। ऐसे में इससे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। एक बार दृढ़ निश्चय कर इसे छोड़ा जा सकता है।
साथ ही बिना घबराये अनुभवी ओर कुशल कैंसर विशेषज्ञ से इलाज कराना चाहिए!इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, सरपंच संगीता महोबिया, सेक्टर सुपरवाइजर शिव कुमार ठाकुर सहित अस्पताल स्टॉफ की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें