जबलपुर में नौकरानी ने मिलाया वृद्ध दम्पत्ति की चाय मे जहरीली वस्तु,सोने के जेवर लेकर फरार
जबलपुर :वृद्ध दम्पत्ति की चाय मे जहरीली वस्तु मिलाकर सोने के जेवर लेकर फरार हुई नौकरानी की पुलिस ने तलाश सुरु कर दी है।मामला थाना गोहलपुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 24-5-25 को जवाहर लाल गुप्ता उम्र 67 वषर् निवासी जेडीए कालोनी गली नम्बर 17 शांतिनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह सिचाई विभाग से रिटायडर् है दिनंाक 17-5-25 को दोपहर लगभग 3-30 बजे वह अपनी पत्नी उषा गुप्ता के साथ घर में था तभी खाने बनाने वाली बाई संगीता सोनी जो विगत 12 वषर् से उसके घर में खाना बना रही है, हम दोनों के लिये चाय बनाकर लेकर आयी हम दोनों पति पत्नी ने चाय पी, चाय पीने के बाद हम दोनो की तबियत खराब होने लगी एवं घबराहट होने लगी यददाश्त खोने लगे दोनो पति पत्नि लेट गये उसी समय उसने अपने भतीजे आयुष को तबियत खराब होने की सूचना दिया जो घर आया एवं हम दोनो पति पत्नि को मेट्रो अस्पताल मे इलाज हेतु भतीर् कराया एव रिश्तेदारो को सूचना दिया । वह और पत्नि अस्पताल मे 03 दिन भतीर् रहे. डाक्टर ने इलाज के दौरान हम दोनों को किसी जहरीली वस्तु के सेवन से तबियत खराब होना बताया था उसे उसी समय लगा कि हमने जो चाय पी थी उस चाय मे खाना बनाने वाली बाई ने हमे कुछ मिलाकर चाय पिलाई थी उसी के कारण हम लोगो कि तबियत खराब हुई थी । दिनांक 19/05/25 को शाम को छुट्टी कराकर घर आये पत्नि ने देखा कि उसके दोनों हाथो की सोने की चूडी एवं गले की चेन नही है । हम लोगों ने घर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे के चेक किया जिसमे खाना बनाने वाली बाई संगीता सोनी के हरकतो से उक्त जेवरात की घटना संगीता द्वारा घटित करना दिखाई दे रही है।वहीं रिपोटर् पर धारा 123, 306 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।