मित्रता दिवस पर सिहोरा में रक्तदान का महायज्ञ
जबलपुर/सिहोरा :“रक्तदान – जीवनदान है” इस पवित्र भावना को साकार करते हुए लफ़्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आज मित्रता दिवस के अवसर पर स्व. अनिकेत वासुदेव ‘चीनू’ की पुण्य स्मृति में एक विशाल रक्तसहभागिता शिविर का आयोजन बी.डी. हाई स्कूल, सिहोरा में किया गया। इस शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो क्षेत्र में रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता और मानवीय भावना का प्रमाण है।इस विशेष शिविर में जबलपुर जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया, और आयोजन को सफल बनाने में सिहोरा नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के नागरिकों ने अपनी सहभागिता निभाई। युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था।इस अवसर पर अधिवक्ता अंकुर जैन ने कहा,“मित्रता दिवस का सबसे सुंदर उपहार है — किसी अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाना। रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जो न जात-पात देखता है, न धर्म, न संबंध; यह केवल मानवता से जुड़ा होता है। आज के दिन सिहोरा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारा क्षेत्र सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता के क्षेत्र में अग्रणी है।”उन्होंने आगे कहा कि,“यह रक्त विशेष रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी होगा जो थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जिन्हें हर कुछ हफ्तों में रक्त की आवश्यकता होती है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाएं, ऑपरेशन या प्रसव जैसी आपात परिस्थितियों में यही रक्त किसी का जीवन बचाने में मदद करता है। हम सिहोरा के लोग जब भी इस प्रकार का आयोजन होता है, पूरे दिल से हिस्सा लेते हैं, और यही हमारी सामाजिक एकजुटता की पहचान है।”शिविर में एक्सिस बैंक द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए, जिससे रक्तदाताओं में अतिरिक्त उत्साह देखने को मिला। वहीं सिहोरा के आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारा शिविर में आए नागरिकों की नि:शुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की गई, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी समाज में पहुँचा।लफ़्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन की समर्पित टीम आयोजन स्थल पर सक्रिय रही, जिसने न केवल पूरे आयोजन की व्यवस्थाएँ संभालीं, बल्कि रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, जलपान व फल वितरित कर सम्मानित भी किया। मित्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर आयोजित यह शिविर, मानवता की सच्ची मिसाल बन गया।समाजसेवियों, चिकित्सकों, युवाओं एवं विभिन्न संगठनों के सामूहिक सहयोग से यह शिविर सिहोरा क्षेत्र के इतिहास में एक प्रेरणादायक अध्याय बन गया।“रक्तदान करें — क्योंकि एक बूंद रक्त किसी की जिंदगी बन सकती है।”“आपका आज का कदम, किसी का कल बचा सकता है।