राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश टीम दल रवाना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव एवं टीम दल कोच राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन ताइक्वांडो यूनियन एवं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में 7 वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य के जोनपुर में आयोजित की जा रही है जिसमें संस्कारधानी जबलपुर के 16 खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश टीम दल में किया गया है साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाने मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन की राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी शिवानी बेन को आमंत्रित किया गया है । राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश टीम दल आज तमिल काशी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16367 से जबलपुर से जोनपुर के लिए रवाना होंगे । मध्यप्रदेश टीम दल मेनेजर की भूमिका मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के खेल प्रशिक्षक जयराज चौधरी निभाएंगे । मध्यप्रदेश टीम दल में सम्मिलित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है –
मानवी यादव, धैर्य झारिया, कृतिका खियानी,करमन प्रीत कौर,कामाक्षा पटेल ,श्री दुबे,मानवराज यादव, कार्तिक यादव,काव्य कोरी,गौरव कश्यप,ओम द्विवेदी, तेजेन्द्र सिंह मसराम, खुशी यादव, शौर्य राठौर, शिवानी बेन ।


इस ख़बर को शेयर करें