रोहिणी नक्षत्र मे मनेगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, कान्हा की पोशाक ,पालना,और मुकुट से सजे बाजार

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानि जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।खास बात यह है कि इस बार वे सभी दुर्लभ संयोग रहेंगे जो कान्हा के जन्म के समय रहे थे।पंडित दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान विष्णु के आठवे अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था!इस वर्ष जन्माष्टमी पर कई वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है,जो बहुत ही दुर्लभ है।भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र की मध्य रात्रि में होगा।जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्दि योग बन रहा है ओर चन्द्रमा वृषभ राशि, रोहणी नक्षत्र होने से एक विशेष योग निर्मित हो रहा है!इसलिए इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी सुख, समृद्धि ओर मनोवांछित फल देने वाली मानी जा रही है!इस लिहाज से यह संयोग 30 सालो बाद आया है!इसलिए स्मार्त ओर वैष्णव दोनों ही संप्रदाय के लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे!

मंदिरों मैं तैयारियां शुरू

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी मनाने के लिए स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के मंदिरों मैं तैयारियां शुरू हो गई है।सिंहवाहिनी मंदिर,बांके बिहारी मंदिर, हरिदास ब्रजधाम कोहका,खिरहनी स्थित जगदीश धाम मंदिर,कौड़िया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर मे तैयारियां की जा रही है ।
स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को सुबह 9 बजे बाल गोपाल का अभिषेक,3 बजे महिला मंडल के द्वारा रामायण व भजन कीर्तन,
रात्रि 9 बजे रामायण व भजन संध्या व 12 बजे नन्दलाल का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

जन्मोत्सव एवं रामायण का पाठ

27 अगस्त को प्रातः से रसिक बिहारी लाल के सुंदर दर्शन होंगे और सायं 3 बजे से महिला मंडल द्वारा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव एवं रामायण का पाठ होगा। इसके बाद 56 भोग लगाए जाएंगे, फिर आरती के बाद महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

रुपनाथ धाम मटकी फोड़ प्रतियोगिता ओर निकलेगी विशाल वाहन शोभायात्रा धाम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव सामाजिक विकास मंच के द्वारा विशाल वाहन शोभायात्रा निकालेगी!
जो बहोरीबंद से शुरू होकर रुपनाथ धाम मे समापन होगी!
वही रुपनाथ धाम मे ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी!

बाजार रहे कान्हा की पोशाक से गुलजार-

जन्माष्टमी के मौके पर लड्डू गोपाल को पहनाई जाने वाली पोशाक, पालना, बाँसुरी, मुकुट,मोरपंख व सजावट सामग्री आदि के लिए स्लीमनाबाद मैं बाजार भी सज गए है।लोगो ने इसकी खरीददारी भी शुरू कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें