भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, गांव हुए जलमग्न लोग घरो रहे दुबके, किया गया विस्थापित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -भारी बारिश के चलते बुधवार क़ो स्लीमनाबाद का शांतिनगर मोहल्ला जलमग्न हो गया!
वर्षा का पानी घरो मे घुस गया!जिस कारण घरो मे रखा खाद्यान्न पूरी तरह गीला हो गया!घरो मे रखें अन्य जरूरी सामान पानी के बहाब मे बह गये!गांव टापू बनता देख लोग घरो से निकल कर भागे!बारिश से अपनी कमाई की दुर्दशा देख लोगो के रो रोकर बुरा हाल हो गया!जलमग्न की जानकारी एसडीएम बहोरीबंद क़ो दी गईं! जानकारी लगते ही एसडीएम राकेश चौरसिया तुरंत शांतिनगर पहुंचें ओर स्थिति देख लोगों से बातचीत की!एसडीएम ने सभी लोगों क़ो भरोसा दिलाया कि जो भी नुकसान हुआ उसका सर्वे कराकर राहत राशि दी जाएगी!एसडीएम ने जलमग्न स्थिति क़ो देख प्रभावित लोगों क़ो विस्थापित कर ग्राम पंचायत भवन स्लीमनाबाद मे शिफ्ट करने के आदेश ग्राम पंचायत सचिव क़ो दिए!साथ ही विस्थापित लोगों क़ो खाद्यान्न की व्यवस्था करने सेल्समेंन क़ो निर्देशित किया!साथ ही हल्का पटवारी क़ो सभी प्रभावित लोगों का सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा!
शांतिनगर के साथ हरदुआ गांव भी जलमग्न रहा!

रेलवे लाइन डूबी ट्रेने हुई प्रभावित –

भारी बारिश के चलते स्लीमनाबाद का इमालिया गेट जलमग्न हो गया!रेल लाइन की पटरियाँ डूब गईं!जिस कारण दर्जनों ट्रेनो का संचालन समय से नही हो पाया!ट्रेनों क़ो पटरियों से निकालकर आगे बढ़ाने रेलवे कर्मचारियो ने जवाबदेही निभाई!साथ ही रपटो के ऊपर पानी होने के वाबजूद दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक़ो ने जान जोखिम मै डालकर रपटो क़ो पार किया!यहां तक कि बस चालकों ने भी यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए बसों क़ो रपटो क़ो पार किया!
वहीं ताज़ होटल के पास बने रपटे मे दो मोटर साईकिल बह गईं!

 

 

एसडीएम ने किया प्रभावित स्थलों का दौरा –

स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे भारी बारिश से स्लीमनाबाद, बंधी स्टेशन, हरदुआ, नैगवा मे कई मोहल्ले जलमग्न हुए!
सैकड़ो लोगों के घर पानी मे डूबे रहे!बारिश से प्रभावित स्थलों का एसडीएम राकेश चौरसिया ने निरीक्षण किया ओर प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया!बारिश बंद होते ही बड़ी संख्या मे लोगों का जमावड़ा कटनी नदी का अद्भुत नजारा देखने एकत्रित हुआ!
लोगों ने सेल्फी व फोटो लेकर सोशल मीडिया मे शेयर की!

 


इस ख़बर को शेयर करें