खनिज से जुड़े वाहनों की जांच करने के निर्देश,प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के होंगे लायसेंस निरस्‍त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर  दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक  संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर मिशा सिंह, एडीशनल एसपी ट्राफिक  सोनाली दुबे, आरटीओ  जीतेन्‍द्र रघुवंशी सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में दिए ये निर्देश 

वहीं बैठक में ई-रिक्‍शा प्रबंधन संबंध में विस्‍तार से चर्चा कर कहा गया कि इस संबंध में उपयुक्‍त नीति बनाई जाये ताकि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था समुचित रूप से संचालित हो सके। बैठक में जबलपुर से मंडला मार्ग में चलने वाली बसों के संबंध में भी चर्चा की गई और कहा गया कि इसमें संयुक्‍त टीम जांच कर उचित रूट निर्धारित करे, ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने।भारी वाहनों की शहर में नो-एंट्री के संबंध में भी चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कहा गया कि अंधमूक चौराहे पर निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाये।

खनिज से जुड़े वाहनों की जांच कर करें कार्यवाही 

वहीँ बैठक के दौरान निर्देश दिए गए की खनिज से जुड़े वाहनों को चेक करें और आवश्‍यक कार्यवाही करें। बैठक में ब्‍लैक स्‍पॉट, ट्राफिक सिग्‍नल, ऑटो-ईरिक्‍शा स्‍टेंड, यातायात दबाव को नियंत्रित करने, नो-पार्किंग जोन में पार्किंग पर पेनाल्‍टी के संबंध में भी चर्चा की गई।

इनका करें लायसेंस निरस्त 

इस दौरान कहा गया कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के लायसेंस निरस्‍त किया जाये। साथ ही स्‍कूलों के छूटने के समय समुचित ट्राफिक प्रबंधन हों। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बसो में ओव्‍हर लोडिंग, कैमरा, पैनिक बटन व अलार्म के साथ चालक-परिचालक के चरित्र के संबंध में भी चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।


इस ख़बर को शेयर करें