मवेशियों को आवारा छोड़ना पशु पालको को पड़ा भारी, दर्ज हुई एफआईआर




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : राष्ट्रीय राजमार्गो व मार्गो पर मवेशियों को आवारा छोड़ना अब पशु पालकों को भारी पड़ सकता है!क्योंकि जिले मे कलेक्टर के द्वारा गत दिनों प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था!जिसका पालन अब ग्राम पंचायतों मे देखने को मिल रहा है!ग्राम पंचायत छपरा के सचिव विजय कोरी के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मे मवेशियों को आवारा छोड़ने पर ग्राम पंचायत छपरा के तीन पशु पालको के एफआईआर दर्ज कराई है!पुलिस के द्वारा बीएनएस की धारा 223 के तहत तीनों महिला पशु पालको के एफआईआर दर्ज कराई गई है!सचिव विजय कोरी ने बतलाया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मे आवारा मवेशी विचरण क़र रहे थे!
जिन्हे राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया ओर जो टैग लगे थे उससे पशु विभाग के सहयोग से पशु पालको की पहचान की गई!जिसमें ग्राम पंचायत छपरा निवासी मालती मिश्रा, नेहलता सेन व सीताबाई सेन पशु पालक थी!जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन स्लीमनाबाद थाना भेजा गया ओर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया!साथ नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, सचिव विजय कोरी व रोजगार सहायक आनंद हल्दकार ने स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर तीनों महिला पशु पालको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई!
गौरतलब है कि कलेक्टर के आदेशानुसार गाँव मे पशु पालक मवेशियों को आवारा न छोड़े इसकी जागरूकता के लिए गाँव मे मुनादी भी कराई गई!लेकिन गाँव के पशु पालक आदेश के अवहेलना कर रहे है!जिसके फ्लस्वरूप कार्रवाई की गई है!















































