जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्यवाही,एक सचिव निलंबित,दूसरे का कटेगा वेतन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत भमकी के सचिव गनेश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। निलंबित पंचायत सचिव के विरूद्ध कर्त्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने तथा बार-बार सूचित करने के वाबजूद बैठकों से गैर हाजिर रहने की शिकायतें प्राप्‍त हो रही थी। निलंबित ग्राम पंचायत सचिव को निलंबन काल के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय शहपुरा से संबद्ध किया गया है तथा ग्राम पंचायत घुंसौर के सचिव राजेश पटेल को ग्राम पंचायत भमकी के सचिवीय दायित्व का निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस सचिव का कटेगा वेतन 

जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत भमकी के सचिव के निलं‍बन आदेश के साथ ही शहपुरा जनपद पंचायत की ही ग्राम पंचायत कुशली के सचिव राकेश यादव का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किया है। कुशली के सचिव 28 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय शहपुरा में 28 फरवरी को आयोजित समीक्षा बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे।


इस ख़बर को शेयर करें