लाला जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई,पालना उत्सव के साथ बजी बधाइयां, छप्पन प्रकार के भोग किये गए अर्पित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी रसिक बिहारी जू मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के तहत विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए!शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मध्यरात्रि 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने का सिलसिला शुरू हो गया।भगवान के जन्मोत्सव पल के साक्षी बनने बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ,कृष्ण जन्मे आधी रात बांधो की रतिया जैसे सुमधुर गीत गाये जाने लगे।मंदिर के पुजारी के द्वारा भगवान  का पंचामर्त से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भगवान का श्रृंगार किया। जन्मोत्सव का नजारा देख श्रद्धालु भक्ति मैं रम गए।

सुमधुर कृष्ण भजनों पर थिरके महिलाये 

जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सिंहवाहिनी महिला मंडल के द्वारा भगवान का अभिषेक किया गया!
फिर महिलाओ के द्वारा सोहर गीत यशोदा ने जायो ललना मैं वेदन सुन आई,लाला जन्म सुन आई,मैया दे दो बधाई।
मैं तो नंद बाबा घर जाऊंगी ,बधाई लेकर आऊंगी। एक से बढ़कर एक कृष्णमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।इन गीतों की धुन पर महिलाये नृत्य कर रही थी!जन्मोत्सव उपरांत पालना उत्सव मनाया गया।जहां महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल रूप के दर्शन कर पूजन अर्चना की ।जन्मोत्सव की खुशियां उपरांत महाआरती आयोजित की।महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गईं व प्रसाद वितरण किया गया ।इस दौरान महिला मंडल सदस्यों व बड़ी संख्या मे महिलाओं की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें