वेयरहाउस के बाहर रखी लाखों रुपये कीमती धान में लगा दी आग,पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर :वेयरहाउस के बाहर रखी लाखों रुपये कीमती धान में लगाने वाले अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले कि विवेचना सुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 6/6/25 को अमृत कुमार प्यासी उम्र 49 वषर् निवासी घड़ी चैक विजय नगर थाना विजय नगर ने लिखित शिकायत की कि कटगी 13 मील में उसके 2 वेयरहाउस एवं एक राईस मिल है एवं कुसली लुहारी में उसकी बहन श्रीमति अजीता जैन की गुरुजी वेयर हाउस के नाम से 2 वेयर हाउस है सभी की देख रेख वह करता है ,तथा वह अपनी बहन अजीता जैन के वेयरहाउस का अधिकृत प्रतिनिधि है। गुरुजी वेयरहाउस में सीसीटीव्ही कैमरे नहीं है। गुरुजी वेयर हाउस के बाहर सामने परिसर में 05 माह पूवर् से कटंगी सेवा सहकारी समिति केन्द्र क्र. 1 के समिति प्रबंधक सुनील साहू के द्वारा किसानों से खरीदी गई 5528 बोरिया धान खरीदी दिनाक 23/01/2025 के बाद (खरीदी बंद होने के बाद) रखी गई थी जिस संबंध में खाद्य विभाग कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर के खाद्य अधिकारियों के द्वारा जांच की गई जांच उपरांत अनियमितता पाई जाने से थाने में एफआईआर दजर् कराई गई थी। जिस कारण से धान वेयर हाउस के अंदर न रखकर समिति के द्वारा वेयरहाउस के बाहर रखी गई। एक माह पूवर् कलेक्टर महोदय जिला जबलपुर के द्वारा समिति को निदर्ेश दिये थे की वेयर हाउस के बाहर रखी हुई धान की नीलामी कराई जाये जिसकी प्रक्रिया दिनांक 05/06/2025 को तहसीलदार पाटन, कनिष्ठ आपूतिर् अधिकारी आभा शमार्, कृष्णकुमार गगर् समिति प्रबंधक के द्वारा धान की बोरियों की गिनती की गई एवं पंचनामा तैयार किया गया था बाद धान की सुरक्षा के लिये समिति के द्वारा अलग अलग रखी हुई धान की बोरियों को एक जगह एकत्रित किया गया बाद प्लास्टिक पन्नी की त्रिपाल से पूरी ढक दी गई थी। पूरी प्रक्रिया शाम को 05/00 बजे समाप्त हो गई थी और सभी लोग वहां से चले गये थे। वेयरहाउस की सुरक्षा के लिये रात्रि में एक चैकीदार मिलन वनवासी शहपुरा डिंडोरी का रहता है। वह अपने घर विजय नगर जबलपुर में था रात्रि लगभग 12 बजे उसके पास शिवेन्द्र सिह चंदेल निवासी दोनी का फोन आया जो बताये कि उनके पिताजी सुरेन्द सिंह चंदेल वेयरहाउस के सामने से कार से निकल रहे थे तभी उन्होंने देखा की वेयर हाउस के बाहर रखी हुई धान में आग लगी हुई है। उसने तुरन्त समिति प्रबंधक कृष्ण कुमार गगर् और एमपीडब्लूएलसी ब्रांच मैनेजर श्री सुभाष सोनी को फोन करके सूचना दी वह तत्काल गुरुजी वेयर हाउस आया तो देखा कि गुरुजी वेयर हाउस के बाहर काफी भीड लगी हुई थी फायर ब्रिग्रेड एवं पुलिस स्टाफ मौजूद था। फायर ब्रिग्रेड के द्वारा सुबह 05/00 बजे तक आग बुझाई गई आग लगने से वेयर हाउस के बाहर रखी कुल धान की बोरियों में से लगभग 1000 बोरियों में रखी धान जल कर नष्ट हो गई है जिसकी कीमत करीबन 9,00,000 (नौ लाख) रुपये है। किसी अजात व्यक्ति के द्वारा दिनाक 05/06/2025 के रात लगभग 11 बजे जानबूझकर रखी हुई धान के चारों तरफ से आग लगाई गई है। जिससे धान जलकर नष्ट हो गई है।
लिखित शिकायत के अवलोकन पर पाया गया कि किसी अजात व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर दिनाक 05/06/2025 के रात करीबन 11/00 बजे गुरुजी वेयरहाउस के सामने परिसर में बोरियों में रखी हुई धान के चारों तरफ से आग लगाई गई है। जिससे कुल 5528 धान की बोरियो में से करीबन 1000 बोरियों में रखी धान जल कर नष्ट हो गई है जिसकी कीमत करीबन 9,00,000 (नो लाब) रुपये है,वहीं पुलिस ने शिकायत पत्र पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 326 (च), 324(5), बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्द कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।