लेकमेन ने किया तालाबों का अवलोकन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्र स्थित बड़े तालाबों को पुनर्जीवित करने की योजना के तहत आज बुधवार को मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं लेक मेन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर बैंगलुरु के आनंद मल्लिगावड ने आज जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति के साथ द्वारा पूर्व से चिन्हित तालाबों का अवलोकन किया।जिला पंचायत की सीईओ एवं  मल्लिगावड ने तालाबों के निरीक्षण की शुरुआत सुबह छह बजे से की। उन्होंने जनपद पंचायत मुख्यालय कुण्‍डम स्थित तालाब, ग्राम पंचायत बघराजी के जोगी तालाब एवं बस स्‍टेण्‍ड तालाब तथा जबलपुर जनपद की ग्राम पंचायत परासिया के तालाबों का भ्रमण किया। इस दौरान तालाबों के पुनर्जीवन की योजना की शुरुआत बघराजी एवं परासिया के तालाबों से करने का निर्णय लिया गया । बताया गया कि इन तालाबों के सरंक्षण का कार्य आगामी एक माह में प्रारंभ किया जायेगा। इस कार्य में जनभागीदारी भी सुनिश्चित को जायेगी। इन तालाबों के पुनरुत्थान के लिये विस्‍तृत कार्ययोजना तैयार करने संबंधित सहायक यंत्रियों को निर्देश दिये गये।भ्रमण के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुण्‍डम, सहायक यंत्री कुण्‍डम एवं जबलपुर तथा अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें