33केव्ही विद्युत लाईन की चपेट मै आई मजदूर महिलाये, एक की मौत तीन अन्य घायल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम संसारपुर से बड़ा हादसा घटित हुआ। यहां पर विद्युत का कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण कुछ महिलाएं 33 के व्ही लाइन के संपर्क में आ गई। हादसे में एक आदिवासी महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य करंट का झटका लगने से घायल हो गई। घायल महिलाओं को इलाज के लिए स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जहाँ डॉक्टर शिवम दुबे के द्वारा उपचार किया गया ओर शनिवार को छुट्टी कर दी गईं!मिली जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्राम पंचायत संसारपुर निवासी महिलाओं को उठाना पड़ा है। बिजली के करेंट से 4 महिलाएं घायल हो गई जिसमें से एक महिला की कटनी जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। यह घटना 11 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे ग्राम संसारपुर में हुई। बताया जाता है की संसारपुर निवासी 40 वर्षीय मुन्नी आदिवासी पति दशंक भूमिया,अघनियाँ बाई भूमिया पति जौहर लाल भूमिया 50 वर्ष, रमन बाई भूमिया पति राकेश भूमिया 36 वर्ष, संध्या कुमारी पिता राकेश भूमिया 8 वर्ष एवं अन्य महिलाओं के साथ खेत से रोपा लगाकर घर वापस लौट रही थी। इस दौरान महिलाएं 33 के व्ही लाइन के चल रहे काम के लिए फैली बिजली के तार के संपर्क में आ गई। करंट का झटका लगने के कारण सभी घायल हो गई। जिसमें से मुन्नी आदिवासी की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल कटनी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में निवार के समीप ही उसकी मौत हो गई।
लापरवाही उजागर
घटना में विद्युत विभाग के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जाता है की काम बंद होने के बाद भी काम कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण खुली तारो में करंट दौड़ रहा था जिसके कारण यह बड़ी दुर्घटना हुई। घटना के कारण पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। ठेकेदार की जरा सी लापरवाही ने आदिवासी मजदूर महिला की असमय जान ले ली।