मानव जीवन के लिए गुरु का ज्ञान होना है आवश्यक, महर्षि विद्या मंदिर स्लीमनाबाद मै भव्यता व उल्लास के साथ मनाई गईं गुरु पूर्णिमा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्लीमनाबाद स्थित महर्षि विद्या मंदिर सोमवार को वैदिक विधिविधान से गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया। विद्यापीठ के ध्यानहाल में दीप प्रज्वलन के साथ गुरुदेव महर्षि महेश योगी व स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी की वैदिक विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक, गुरुपूजन ध्यान योग,सरस्वती वंदना आदि का पाठ हुआ।कार्यक्रम में महर्षि विद्यापीठ स्कूल की प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने कहा कि गुरु के सानिध्य में हम ज्ञानार्जन कर विद्या से लेकर ईश्वर की प्राप्ति करते हैं। गुरु शिष्य की परंपरा हमारी वैदिक परंपरा है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए गुरु का ज्ञान होना अति आवश्यक है।बिना गुरु की कृपा से ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती है।उन्होंने कहा कि वेदों में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊंचा बताया है। ईश्वर से गुरु नहीं मिल सकते लेकिन गुरु की कृपा से ईश्वर की प्राप्ति संभव है!इस दौरान सुरेंद्र त्रिपाठी, राहुल मिश्रा,विपिन दुबे, शशि सैनी,
शारदा सोनी, मानसी सोनी, ज्योति चौबे, अंकिता दुबे, आयुषी अग्रहरी, सपना हल्दकार,आस्था सोनी, मोहित रजक, आनंद मेहरा उपस्थित रहे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें