गीता का ज्ञान हर इंसान के जीवन का है प्रकाश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बुधवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं गीता जयंती मनाई गईं!
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया!प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कहा कि गीता जयंती वह पावन दिन है जब भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र मैं श्रीमदभागवत गीता का दिव्य ज्ञान दिया था!
गीता का ज्ञान हर इंसान के जीवन का प्रकाश है, इसलिए गीता को पढ़े, समझे ओर अपने जीवन मैं अपनाये!प्राचार्या ने कहा कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्!अर्थात कर्म की प्रधानता का बोध कराता भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का सार-ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ युगों-युगों तक मानव समुदाय का मार्गदर्शन व कल्याण करती रहेगी!वहीं गीता जयंती कार्यक्रम मैं शामिल मुख्य वक्ता डॉ भरत लाल तिवारी ने कहा कि
जब महाभारत का युद्ध शुरू हुआ तब अर्जुन ने शत्रुओं के रूप में अपनों को देखा! तब वह बहुत दुखी हो गए और उन्होंने कुरुक्षेत्र की रणभूमि में भगवान श्रीकृष्ण से कहा भगवन में यह युद्ध नहीं लड़ सकता!अर्जुन ने कहा की अपने ही बंधु बांधव और गुरु का वध करके मैं राज सुख नहीं भोग सकता हूं!कुछ समय पहले यही अर्जुन कौरवों की सेना का नाश करने का संकल्प ले चुके थे, पर शत्रु के रूप में अपनों को देखकर परिस्थिति वश अर्जुन कर्म से विमुख हो गए!कर्तव्य विमुख अर्जुन को सही राह पर लाने के लिए श्री कृष्ण ने जो उपदेश दिए वही गीता है।अतः हम कर्म और धर्म पर ही केन्द्रित रहे।इस दौरान डॉ प्रीत नेगी, डॉ अनिल शाक्य, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ अशोक पटेल, डॉ भारती यादव, अतिथि विद्दान हिंदी विभाग रानू हल्दकार सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें