सिहोरा में सँयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में उतरे किसान,सौपा ज्ञापन
Farmers of Sihora in support of United Kisan Morcha:,जबलपुर के ग्रामीण अंचल सिहोरा में सँयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में उतरे किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपा।दरसअल दिल्ली बॉर्डर में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन भी समर्थन में उतर आया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
राष्ट्रपति के नाम का सौपा ज्ञापन
जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल के नेतृत्व में सिहोरा मझौली के किसानों ने सिहोरा तहसीलदार को प्रदेश सरकार के मुखिया एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर किसानो की समस्या के निराकरण करने की मांग की है। एडवोकेट रमेश पटेल ने बताया कि विगत दो वर्षो से किसानों की लंबित मांगो पर केन्द्र सरकार द्वारा निराकरण का आश्वासन देने के पश्चात वादा खिलाफी कर न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के अतिरिक्त अन्य 12 सूत्री मांगों के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली हरियाणा, पंजाब की सीमाओं पर किसान निरंतर आंदोलन कर रहे है, लेकिन कई दौर की वार्ता के उपरांत भी, अभी तक कोई निराकरण नहीं निकला, जिससे पूरे देश के किसानों में अत्याधिक आक्रोश एवं निराशा का भाव है, जिससे ऐसा प्रकट होता है कि किसानों के प्रति केन्द्र सरकार का रवैया किसानों की समस्याओं के प्रति अनूकूल नहीं है।इसके अतिरिक्त म.प्र. राज्य एवं जबलपुर जिले में किसानों की राज्य स्तर एवं जिले स्तर की भी समस्या है, जिनके निराकरण की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई। वर्तमान राज्य सरकार ने निर्वाचन पूर्व किसानों की उपज धान- 3100/-रु. एवं गेहू 2700/-रु. देने का संकल्प किया था वह अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, उसके अनुसार किसानों का धान का भुगतान कराया जाये, एवं गेंहू को 2700/-रु. में खरीदी की जावे।वर्तमान में गेहू के पंजीयन में आ रही समस्या का सरलीकरण किया जावे। धान एवं मूंग / उड़द का बकाया भुगतान शीघ्र करायों जायें।विद्युत आपूर्ति (पावर कट/ घरेलू केबल) ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित किया जावे, एवं समयवधि में
ट्रान्सफार्मर बदले जावे। नहरों के नव निर्माण एवं मेन्टेनेंस का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जावे। भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार कृषको की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करावे जिससे किसान आंदोलन के लिये बाध्य न होवे।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।