युवक का अपहरण ओर  मारपीट करने से बाकल मै उपजा तनाव, बाकल मै निर्दयता की हद पार,युवक के शरीर पर सिगरेट जलाकर दी गईं यातना

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :बाकल मै 19 अक्टूबर निर्दयता की हद पार कर देने वाला घटना क्रम हुआ है!बाकल निवासी कुनाल सिंह राजपूत के साथ दो मुस्लिम लड़कों असीम खान और अमिल खान के द्वारा धोखे से बहलाफुसला कर पीड़ित युवक को अज्ञात स्थान पर लेकर धारदार हथियारों से डराकर निर्मम पिटाई की गई और अमानवीयता की हद पार करते हुए सिगरेट जलाकर युवक के शरीर पर बुझाई गई! हथियारों की दम पर ले गए उसके बाद उसे बेरहमी से मारा और मोबाइल भी ले लिया उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी!
जिसके चलते मंगलवार की शाम को सर्व समाज के द्वारा बाकल थाने का घेराव किया गया ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की!जिस पर थाना प्रभारी रश्मि सोनकर से  गिरफ्तारी के लिया कुछ समय मांगा है! मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं!जिससे करणी सेना मैं बाकल पुलिस के खिलाफ बुधवार को आक्रोश टूट पड़ा ओर बाकल बस स्टैंड मुख्य मार्ग में चक्का जाम करतेपुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी भी की गई!बेपटरी होती क़ानून व्यवस्था को लेकर करणी सेना टायर जलाये!साथ ही बाकल थाना प्रभारी को हटाने को हल्ला बोल कर रहे थे!विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही एएसपी संतोष डेहरिया, एसडीएम राकेश चौरसिया, एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी मौके पर पहुंचें!
बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देख करनी सेना से अधिकारियो ने चर्चा की ओर हरसंभव उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया!
एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि पहले मारपीट का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया था! मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 109 भी बढ़ाई गईं है!
मामले की सूक्ष्मता से जाँच जारी है!

न्यायलय ने भेजा जेल, थाना प्रभारी ने मांगी रिमांड

बाकल मामले के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी बुधवार को स्लीमनाबाद थाने मैं कराई गईं ओर स्लीमनाबाद थाने से सीधे न्यायलय ने जेल भेज दिया!जेल जाने के बाद बाकल थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने जेएमएफसी न्यायलय कटनी मैं आरोपियों की रिमांड के लिए आवेदन दिया!थाना प्रभारी ने रिमांड के लिए मांग कि उक्त आरोपीगण द्वारा एक राय होकर मारपीट जान से मारने की नीयत से गंदी -गंदी गाली देते हुये प्रार्थी के प्रायवेट पार्ट चोट पहुंचाई गईं एवं जान से मारने की धमकी दिए है!प्रार्थी बहुत ज्यादा भयभीत है, साम्प्रदायिक दंगा होने का अंदेशा है!प्रार्थी का री -मेडिकल कराया जाना शेष है एवं विवेचना पूर्ण करने हेतु समय की आवश्यकता है!अत : 6 नवंबर तक की ज्यूडिशियल रिमांड की मांग की गईं!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें