
खितौला बैंक के ईमानी डकैत गिरफ्तार,ऐसे आये पुलिस की गिरफ्त में
जबलपुर :खितौला इंसाफ बैंक डकैती में शामिल 2 इनामी डकैत जहांगीर आलम अंसारी और गोलू पासवान एवं 2 अन्य साथियों के साथ बिहार में फरारी काट रहे थे उन्हें जबलपुर पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपए कीमती सोने के साथ बिहार/झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है,
यह है मामला
गौरतलब है की 11 अगस्त 2025 को जबलपुर के सिहोरा उपसंभाग के खितौला थानांतर्गत में ईसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में हुई गोल्ड डकैती मैं शामिल सभी 5 डकैतों की पहचान कर 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है, सभी बिहार के रहने वाले हैं एवं पूर्व से भी कई मामलों में फरार चल रहे थे,जबलपुर क्राइम ब्रांच की सभी टीमों एवं जिला पुलिस एवं एसटीएफ बिहार के सहयोग से घटना दिनांक से ही लगातार की जा रही है आरोपियों की तलाश में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान मै छापेमारी दिनांक 23/24 सितम्बर को बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना के कोलुबरा के रहने वाले जहांगीर आलम अंसारी और शेरघाटी के हरिओम ज्वेलर्स के मालिक हरिप्रसाद सोनी को गिरफ्तार करते हुए दिनांक 28 सितम्बर को बिहार के गया जिले के आमस थाना के बेलखेड़ा गांव के रहने वाले गोलू पासवान को गिरफ्तार किया गया। गोलू के एक अन्य साथी उमेश पासवान की दिनांक 19 सितम्बर को गिरफ्तारी की गई थी,उपरोक्त आरोपियों से अब तक लगभग 400 ग्राम सोने के अलावा डकैती का सोना बेचकर खरीदी गई एक होंडा कंपनी की लगभग 2 लाख रुपए की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर एवं अन्य औजार और जमीन खरीदी के कुछ दस्तावेज जप्त हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है।
ऐसे पकड़ में आये डकैत
वहीँ पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2025 को खितौला थानांतर्गत ईसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में हुई डकैती के 2 फरार अभियुक्तों को पकड़ने मै जबलपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। वहीं इन डकैतों की सोना गलाने एवं बेचने में मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी कुख्यात डकैतों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था । गिरफ्तार किए गए आरोपी गोलू पासवान और जहांगीर अंसारी का पूर्व से ही अपराधिक रिकॉर्ड है और ये लूट, डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं एवं कुछ मै पूर्व से ही फरार चल रहे थे। अब जबलपुर पुलिस को घटना मैं शामिल शेष दो डकैत एवं गलाया, बेचा गया सोने की तलाश है जिसके लिए अभी भी बिहार मैं टीमें लगातार ताबड़तोड़ छापे मार रही है। पुलिस महानिरीक्षक जबलुपर जोन जबलपुर महोदय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता
1- जहाँगीर आलम अंसारी पिता दिलजान आलम अंसारी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कोलूबार, थाना डुमर्या जिला गया, बिहार
2- गोलू उर्फ रविकांत पासवान पिता राजाराम पासवान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बेलखेड़ा थाना अमस जिला गया, बिहार
3- उमेश पासवान पिता बेनीप्रसाद पासवान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पांडेय पुरा थाना हंटरगंज जिला चतरा, झारखंड
4- हरिप्रसाद सोनी पिता गोपाल प्रसाद सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी शेरघाटी थाना शेरघाटी जिला गया, बिहार
उल्लेखनीय भूमिका: अतिरिक पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम उदय भान, उप पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयांक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) एसडीपीओ सिहोरा, निरीक्षक शैलेश मिश्रा, निरीक्षक थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, उपनिरीक्षक चंद्रकांत झा, एएसआई संतोष पांडेय, कैलाश मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, अमित पटेल, राकेश बहादुर, सुतेन्द्र यादव, सत्यसेन यादव, हितेंद्र रावत, मोहन सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल, विनय सिंह, अमित पटेल, अजय सिंह, अरविंद सूर्यवंशी, पवन डेहरिया, अम्बरीश मिश्रा, अजीत कुमार, शिव बघेल, रितेश शुक्ला, त्रिलोक सिंह, पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।