वर्षा काल के समय बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव को लेकर सभी तैयारियां रखें पूर्ण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : वर्षा काल का समय चल रहा है ऐसे मे बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए विकासखंड के बाढ़ से प्रभावित होने वाले स्थलों का एसडीएम राकेश चौरसिया ने जनपद सीईओ के साथ निरीक्षण किया!
निरीक्षण के तहत बाढ़ से प्रभावित होने वाले स्थल गाड़ा पड़रिया पुल पहुंचें!जहाँ एसडीएम ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव की सभी तैयारियां पहले से ही पुख्ता कर लेने के निर्देश दिये।एसडीएम ने कहा कि बाढ़ आपदा संवेदनशील क्षेत्रों का आंकलन कर लिया जाये। इस संबंध में निर्देश दिये गये कि ऐसी नदियां एवं उसके किनारे पर जिनमें जल स्तर बढ़ने पर बाढ़ आती है या बाढ़ की संभावना रहती है, तो इसकी पूर्व से ही चेतावनी जारी करने के साथ ही खतरे के जल स्तर का चिन्हांकित करें। बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष तैयार करने, प्राकृतिक जलाशय एवं जल निकास के लिये नालियों की बारिश पूर्व सफाई, जलाशयों के किनारे अतिक्रमण हटाने,बाढ़ की पूर्व सूचना की व्यवस्था करने और आपातकालीन कार्यवाही के लिये आवश्यक सेवाओं के रख-रखाव, समन्वय, आवश्यक वस्तुओं का भंडारण, दवाई व चिकित्सक दल, पशु चिकित्सा सेवायें, स्वास्थ्य व स्वच्छता, पेयजल, अस्थायी शिविर, अतिरिक्त खाद्यान्न की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संवेदनशीलता के साथ इस दिशा में कार्य करें। बाढ़ नियंत्रण संबंधी तैयारियों के साथ ही जनजागृति अभियान चलाकर लोगों को बाढ़ से बचने की जानकारी दें। निर्माणाधीन सड़कों का समुचित डायवर्सन, समुचित बोर्ड्स, बाढ़ संभावित ग्रामों और पहुंचविहीन ग्रामों में अग्रिम राशन, जर्जर भवनों का चिन्हांकन, नाला- नालियों की सफाई, पशुओं का टीकाकरण, चारा-भूसे की पर्याप्त उपलब्धता, क्लोरिनेशन, रेस्क्यू स्थल मैपिंग, बाढ़ बचाव सामग्री एवं आवश्यक उपकरणों, लाइफ जैकेट, होमगार्ड तैराकों की व्यवस्था, प्राइवेट रिसोर्स मैपिंग आदि सुनिश्चित कराए!


इस ख़बर को शेयर करें