एक्शन में कटनी कलेक्टर;राजस्व महाभियान में सुस्ती बरतने वाले 20 पटवारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस 

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी : लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर संचालित प्रदेश व्यापी राजस्व महाभियान 2.0 की प्रतिदिन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा की जा रही वर्चुअल समीक्षा की वजह से प्रकरणों के निपटारे में तेजी आई है।कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को दो टूक शब्दों में निर्देशित किया है कि राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की सुस्ती, हीलाहवाली और कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

*ये मामले निपटाए जा रहे*

राजस्व न्यायालयों में समय सीमा पार लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही नक्शे पर तरमीम उठाना, खसरे की समग्र,आधार से लिंकिंग समग्र का आधार से ई-केवाईसी नवीन एवं ऑफलाइन,नम्बर से उतरे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करना, फार्म रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, पीएम किसान सेचुरेशन, आदेशों का राजस्व अभिलेख में अमल और डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि कार्य।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

*इन पटवारियों को मिला नोटिस*

राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण में रूचि नहीं लेने और कोताही बरतने वाले 20 पटवारियों को अब तक संबंधित एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन पटवारियों को नोटिस जारी किया है। उनमें अनुराधा पटले पटवारी हल्का निटर्रा रीठी, बेडीलाल सिंह अमगवां रीठी, विजेन्द्र राव हरद्वारा रीठी, मानवेन्द्र मिश्रा बिलहरी रीठी, अमित कुररिया बड़खेरा रीठी, अनिमेश यादव खरखरी रीठी, अनिल गुप्ता भजिया बडवारा, यादवेन्द्र सिंह झरेला बड़वारा, संजय जैन कछारी बड़वारा, प्रतिभा मिश्रा निगहरा बड़वारा, अनिल गुप्ता परसेल बड़वारा, नंदलाल ताम्रकार हिरवारा कटनी, गुलजारी लाल कोल झलवारा कटनी, धमेन्द्र बागरी हरदुआ कटनी , तेजभान पाल दिवरी हटाई कटनी, मोहम्मद नाजिर पड़रिया कटनी और विनीत बघेल चाका एवं जुहला पटवारी हल्का कटनी नगर तहसील तथा धर्मेन्द्र ताम्रकार कैलवारा खुर्द कटनी नगर एवं विवेक बहरे पठरा एवं कैलवारा कलॉ पटवारी हल्का कटनी नगर तहसील शामिल है।इन सभी पटवारियों को नक्शा तरमीम कार्य की प्रगति में रूचि लेकर कार्य नहीं करने की वजह से एस.डीएम कटनी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अन्यथा की स्थिति मे एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक जाने की चेतावनी दी गई है।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें