बांण सागर बैक वाटर के टापुओं का विस्तार करने कटनी कलेक्टर ने की 10.46 हेक्टेयर भूमि की आवंटित 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बांणसागर बैकवाटर के टापुओं का विस्तार करने के लिये कलेक्टर अवि प्रसाद ने टापुओं को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को 10.46 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दिया है।मामला मध्यप्रदेश के कटनी का है जहाँ पर भूमि आवंटन के बाद इन टापुओं पर अब मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जा सकेगा।कलेक्टर श्री प्रसाद ने बांण सागर बैक वाटर में ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने हेतु ग्राम कोनिया मे सामुदायिक अधोसंरचना के निर्माण हेतु शासकीय भूमि की आवश्यकता के मद्देनजर ग्राम कोनिया ग्राम पंचायत तिमुआ तहसील विजयराघवगढ़ स्थित रकवा में 2 एकड भूमि चयनित कर आवंटित कर दिया है।जिले मे बांण सागर बैक वाटर मे स्थित टापुओं को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु ग्राम कोनिया ग्राम पंचायत तहसील विजयराघवगढ में स्थित भूमि खसरा नंबर 273, 283, 294 रकवा क्रमशः 3.80, 2.19, 4.47 हेक्टेयर कुल रकवा 10.46 हेक्टेयर शासकीय चरनोई मद की भूमि को मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत युक्तियुक्त व्यपवर्तित कर मध्यप्रदेश नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश 2020 के तहत मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किया है।विदित हो कि अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड विवेक क्षोत्रीय ने कलेक्टर श्री प्रसाद को पत्र लिखकर बांण सागर बैक वाटर में स्थित टापुओं और स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करनें हेतु ग्राम का नाम, खसरा क्रमांक एवं रकवा की जानकारी चाही थी। जिसके तत्काल बाद कलेक्टर द्वारा भूमि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को आवंटित कर दी गई है।बताते चलें की कलेक्टर श्री प्रसाद ने कोनिया और इटौरा मे पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर कोनियां और इटौरा में पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर बाणसागर डैम में मोटर वोट से यहां की नैसर्गिक प्राकृतिक छटा और यहां पर्यटन की अपार संभावनाओं का करीब 6 किलोमीटर की यात्रा कर यहां विकसित की जा सकने वाली पर्यटन सुविधाओं का विहंगावलोकन किया था। इसके बाद ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को यहां की स्थानीय परिस्थितियों और संभावनाओं का प्रतिवेदन भेजा था।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें