क्राईम ब्रांच और पुलिस की सँयुक्त कार्यवाही,दो चाकूबाजो से दो चायना चाकू जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :क्राइम ब्रांच और हनुमानतल पुलिस ने सँयुक्त  कार्यवाही करते हुए दो चाकूबाजो को गिरफ्तार करते हुए 2 चायना चाकू जप्त की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश एवं चाकूबाजों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 2 चायना चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्या है पूरा मामला ?

थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनॉक 11-8-24 को क्राईम ब्राचं एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम को संदिग्धों की चेकिंग के दौरान दुर्गा चौक बाबाटोला छरछरा मेएक लड़का के पेंट की जेब मे चाईना चाकू रखे मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नसीम अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी शहनवाज मदरसा के पास सोना बाई की गली हनुमानताल बताया, चाकू के संबंध में पूछताछ करने पर दोस्त जिशान द्वारा दिनंाक 10-8-24 को रखने के लिये देना बताया आरोपी के कब्जे से चाईना चाकू बटनदार जप्त करते हुये आरोपी नसीम अहमद एवं जिशान के विरूद्ध धारा 25, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार आज दिनंाक 11-8-24 को संदिग्धों की चेकिंग के दौरान बाबाटोला तीन कुआ निर्माणाधीन सामुदायिक भवन मे एक लड़का के पेंट की वायें जेब मे चाईना चाकू रखे मिला जिसने नाम पता पूछने पर अहमद अली उम्र 19 वर्ष निवासी शहनवाज मदरसा मदार छल्ला हनुमानताल बताया, आरोपी के कब्जे से चाईना चाकू जप्त करते हुये धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

उल्लेखनीय: आरोपियों को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक आशीष असाटी, आशीष तिवारी क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिग अली, नीरज तिवारी, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, शेष नारायण राय, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, प्रदीप तेकाम, सतीष दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें