क्राईम ब्रांच और पुलिस की जुआफड़ में कार्यवाही 12 जुआडी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :, क्राईम ब्रांच और पुलिस ने  संयुक्त कार्यवाही करते हुए 12 जुआडियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों के कब्जे से नगद 9 हजार 310 रूपये जप्त किये गए हैं।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रांझी  रमन सिंह मरकाम ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुंडी टोरिया मे रमेश पण्डा के टपरा के बाहर खुले स्थान मे कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम पिंटू उर्फ दीपक शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, प्रदीप झारिया, योगेश चौधरी, सतीष उर्फ बच्चा शर्मा, विजय कोल, उमेश पटेल, अशीष चक्रवर्ती, दिलप रजक, रतन सिंह, सूरज चौधरी, लक्खू उर्फ सुनील चौधरी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव नगदी 9 हजार 310 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:

जुआरियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव आरक्षक बालकृष्ण शर्मा थाना रांझी के उप निरीक्षक मनीष कुमार जाटव आरक्षक राहुल, हरिशंकर, गौरव, आलोक, संदीप की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें