श्रीराम के दुलारे अंजनी लाल की चहुओर हुई जयघोष
स्लीमनाबाद – संकट कटे मिटे सब पीरा,जो सुमिरै हनुमत बलवीरा,जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करूंउ गुरुदेव की नाई, तुम रक्षक काहुं को डरना जैसी हनुमान चालीसा की चौपाईयां की गूंज शनिवार को बहोरीबंद तहसील के मंदिरों में गूंजी। एक दर्जन से अधिक जगहों पर भंडारे हुए तो मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्णाहुति हुई। वहीं बालाजी को चोला चढ़ाया तो दोपहर में महाआरती हुई।तहसील भर में हनुमान जन्मोत्सव उत्सवी माहौल में मनाया गया। मंदिरों पर दिनभर दर्शनार्थ व प्रसादी पाने के लिए भक्तों की कतार लगी रही।
जंगल वाले हनुमान जी मंदिर मैं हुआ सिन्दूराभिषेक-
संकट मोचन रामभक्त हनुमान की भक्ति का उल्लास ग्राम पंचायत पड़वार के जंगल वाले हनुमान मंदिर मैं भी देखने को मिला।सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।हवन पूर्णाहुति हुई।
साथ ही कन्या पूजन कर कन्या भोज हुआ व प्रसाद वितरण किया गया।यहां समिति सदस्यों की ओर से वैदिक विधि विधान के साथ पवन पुत्र हनुमान का सिन्दूराभिषेक किया गया।देर शाम गांव मे शोभायात्रा निकाली गई ।जिसमें जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे।
देर शाम महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।
जहां वाद्ययंत्रों व अनेक दीपों के साथ आरती हुई।
इस दौरान अजय तिवारी, अरुण दुबे, कमलेश पांडेय, सविनय तिवारी, प्रवीण सोनी, समर बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या मैं लोगों की उपस्थिति रही!
कौड़िया स्थित हनुमान मंदिर मे भी आयोजन-
ग्राम पंचायत कौड़िया स्थित हनुमान मंदिर मे भी पवन सुत हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।