जलमग्न हो गया जवनिया,तबाही की बाढ़ से गंगा में समा गए कई घर,सरकार पर सांसद पप्पू यादव का तीखा हमला

इस ख़बर को शेयर करें

Jawania village drowned, government has no news:भोजपुर का जवनिया गांव जलमग्न हो गया है,तबाही का ऐसा मंजर जिसने भी देखा सुना वो भावुक हो गया ,लोगों के देखते ही देखते उनके आशियाने गंगा में समा गए,खबर लगने के बाद शुक्रवार 25 जुलाई, 2025 को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आरा के जवनिया गांव पहुंचे.जहाँ पर बाढ़ से प्रभावित इस क्षेत्र का उन्होंने जायजा लिया. इस दौरान वे जहां खड़े थे वहीं सामने में एक मकान गंगा में विलीन हो गया. जहां पप्पू यादव खड़े थे वहां जोरदार कटाव शुरू हो गया. तुरंत वो खुद और ग्रामीण पीछे भी हटे. इस तरह हादसा टल गया.

 

https://x.com/pappuyadavjapl/status/1948665390197805473?t=SdZJ6K8Mw1hVsBL0vaY8YQ&s=08

सरकार को कोई खबर नहीं’ है

पप्पू यादव ने इस घटना का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए सरकार पर भी हमला किया है. सांसद ने लिखा, “राजधानी पटना से महज 100KM से कम दूरी पर स्थित भोजपुर का जवनिया गांव पूरा डूब गया है, पर सरकार को कोई खबर नहीं है! CAG ने 70 हजार करोड़ का घोटाला उजागर किया है उस लूट की बानगी है जवनिया. ग्रामीणों के साथ मेरे साथी डूबने से बचे.”पप्पू यादव आगे लिखते हैं, “बालू माफियाओं ने सत्ताधारियों के संरक्षण में जो लूट मचाई, उससे ही तबाही आई है, लेकिन माफिया जनित आपदा से पीड़ित गांव वालों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. चुनाव आयोग से पूछना चाहिए कि इन आपदा पीड़ितों से भी मतदाता होने का प्रमाण पत्र मांगे हो.

शर्म करो बिहार सरकार’

पप्पू यादव ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, “मेरे सामने पूरा का पूरा घर विलीन हो रहा है. गांव के लोग, हमारे साथी, मीडिया के बंधु बाल-बाल बचे हैं, शर्म करो बिहार सरकार! भोजपुर का जवनिया गांव पूरा गंगाजी में विलीन हो रहा है, सरकार घोड़ा बेच सोई हुई है. क्या यह सब इस देश के नागरिक नहीं हैं? आपदा पीड़ित हैं सरकार के संसाधन पर इनका हक नहीं है क्या? तब इनका वोटर लिस्ट से नाम क्यों काटना? इन्हें गंगा जी में इनके घर के साथ धकेल दीजिए.”

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें