गुप्तेश्वर महादेव के श्रृंगार को देखने उमड़ी जनमेदिनी

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर । भगवान गुप्तेश्वर महादेव पीठ के डॉ स्वामी मुकुंद दास जी महाराज के सानिध्य में भगवान गुप्तेश्वर महादेव के नित नूतन श्रृंगार किये जा रहे हैं। सावन मास के हर दिन गुप्तेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार किया जा रहा है भगवान शिव के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है डॉ स्वामी मुकुंद दास जी के सानिध्य में मनोहारी महाकाल श्रृंगार किया गया।

भोलेनाथ को उज्जैन के महाकाल रूप में विभूषित किया गया गेरुआ और भस्म लेप, त्रिपुंड तिलक, रुद्राक्ष की मालाए चंदन और बिल्ब पञों से सुसज्जित किया गया। भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के बीच महाकाल के रूप में शिव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया दर्शनार्थियों की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रही गुप्तेश्वर महादेव शिवलिंग का अलौकिक शृंगार तेजस्वी स्वरूप की झलक दे रहा है पुष्प तथा विशेष श्रृंगार सामग्री और दीपमालिकाओं के दर्शन पूजन के लिए पूरे दिन शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर गुप्तेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश तिवारी,डॉ अरुण मिश्रा, कमलेश जायसवाल राजेंद्र त्रिपाठी रश्मि गुप्ता ऋषभ मिश्रा सर्वेस रजक, सुषमा। केसरवानी, अमित राय, लोकेश गुप्ता, मोहित झरिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। *

 


इस ख़बर को शेयर करें