जन अभियान परिषद् ने निकाली भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा




जबलपुर : हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जबलपुर द्वारा आज गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया की उपस्थिति में भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा निकाई गई।जिला पंचायत कार्यालय से शुरू हुई इस तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत ने स्वच्छ सुजल गाँव का संकल्प दिलाकर किया।भारत माता कि जय, जय हिन्द, वंदे मातरम और स्वतंत्रता दिवस अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों के बीच निकली यह तिरंगा यात्रा अम्बेडकर चौक होते हुए पुनः जिला पंचायत कार्यालय में आकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद् द्वारा चलाए जा रहे मेरा तिरंगा मेरी शान अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किये गए।यात्रा के दौरान सलाहकार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् भोपाल शिवनारायण पटेल, सम्भाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक घनश्यामेश्वर दयाल रायपुरिया, विकासखण्ड समन्वयक विनायक राव बडनेरकर, विवेक कुमार मिश्रा, प्रदीप तिवारी, भारत महरौलिया, तृप्ति मिश्रा, नूपुर खरे, सोनिया सिंह एवं अरुण सिंह सहित जिला की नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समिति कार्यकताओं सीएमसीएलडीपी परामर्श दाता गण एवं छात्र तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।















































