जबलपुर की मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ने रचा इतिहास

जबलपुर :मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों ताइक्वांडो यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ बिलासपुर में तीसरी ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन खेल परिसर सरकंडा में किया गया जिसमें एकेडमी के 38 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व कर क्योंरिंगी,पुमसे, स्पीड किकिंग इवेंट में अपने-अपने आयु व वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर 39 स्वर्ण, 8 रजत,6 कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव ने खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट तकनीक का परिचय देते हुए विभिन्न भार वर्गों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किए। टीम के सामूहिक प्रदर्शन के आधार पर आयोजकों द्वारा उन्हें ओवरऑल टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों का नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयघोष के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।अभिभावकों, खेल प्रेमियों एवं स्थानीय नागरिकों ने खिलाड़ियों की इस सफलता की सराहना की। कोच एवं प्रशिक्षकों ने बताया कि यह सफलता खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत, नियमित अभ्यास और अनुशासित प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस उपलब्धि पर उत्कर्ष गुप्ता,तियाशा जैनिट वार्नर,एकेडमी के प्रशिक्षक एडवोकेट जयराज चौधरी,झामसिंह तेकाम ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है – रोशनी बैरागी , रिहान मरावी , खुशी यादव ,रेशु सिंह मसराम मान्या महावर, एडरिन वॉर्नर,शौर्य विरहा ,शौर्य विक्रम वीर,अन्विका बोरासी,अंशिका बोरासी,गौरव कश्यप,मानवराज यादव,मानवी यादव,राज चक्रवर्ती, इशान दुबे,सतेन्द्र बरकडे,कार्तिक बर्मन,रमन मेहरा , दीपा रघुवंशी,राधे पटेल,कामाक्षा पटेल, नव्या रघुवंशी,अदिति गिरी,आर्यवधन सिंह परिहार,शिवानी बेन,अंशिता रॉय,अमिष्का रॉय,सावन बैरागी,ललिता पूषाम,मानषी मरकाम,सरला सरोते, कशिश वरकड़े,यसमीन सैयाम, सकुनतला ठाकुर,अम्बिका मार्को,प्रियंका मरावी,अजीत वरकड़े,निर्मिला कुलस्ते ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















