जबलपुर की प्रिया सिंह और छिन्दवाड़ा के आशीष यादव ने जीता चैम्पियनशिप का खिताब

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :23वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब महिला वर्ग में जी.आर.पी. जबलपुर की प्रिया सिंह ने एवं पुरूष वर्ग में जिला छिंदवाड़ा के आशीष यादव ने जीता।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

15 ईकाईयों से आये पुलिसक कर्मियों ने लिया भाग 

23 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज दिनॉक 29-6-24 को सायं 5-30 बजे पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे किया गया।इस अवसर पर विभिन्न खेल संगठनो के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर  राजेश ंिसह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट  उदयभान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा, उपुअ मुख्यालय  भगत सिंह गौठरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  बैजनाथ प्रजापति तथा शहर के थाना प्रभारियों सहित पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, साथ ही 6 वीं वाहिनी वि.स.बल एवं पुलिस बैंण्ड के द्वारा अभिवादन किया गया। तत्पश्चात इस खेल कूद प्रतियोगिता मे 15 ईकाईयों से आये पुलिस के खिलाडियो ने जोश एवं उल्लास के साथ मुख्य अतिथि का अभिवादन किया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

जीत हमारा हौसला बढाती है, तो हार भी हमें बहुत कुछ सिखाती है

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारीगण, मीडिया के सम्मानीय बंधुगण एवं विभिन्न जिलो सेे आये खिलाडियों का स्वागत करते हुये बताया कि इस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 15 इकाईयों (जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, मण्डला, बालाघाट, सिवनी, छिन्दवाड़ा, नरसिहपुर, जी.आर.पी. जबलपुर, पीटीएस उमरिया) के 224 खिलाडियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता मे 6 टीम गेम्स हाकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैेण्डबॉल, एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेटलिफिटिंग, के अतिरिक्त एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताये जैसे दौड, कूद, एवं थ्रो आदि के इवेन्टस हुये। सभी स्पर्धाओं में भी विभिन्न इकाईयों के प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आयोजित प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन म.प्र. पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हेतु पूर्वी जोन जबलपुर की टीम मंे किया गया है ।प्रतियोगिता में आयोजित खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, पुलिस मैदान पर, कबड्डी एवं वेट लिफ्टििंग इंडेार स्टेडियम खेल युवक कल्याण भवन में तथा, व्हालीबॉल, बासकेट बॉल, रेल्वे मैदान पर, हॉकी रानीताल मैदान पर आयोजित हुयेे।प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने पर स्पोर्टस संचालक- पश्चिम/मध्य रेल स्पोर्टस आफीसर, क्षेत्रिय खेल अधिकारी- खेल एवं युवक कल्याण जबलपुर, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर तथा समस्त खेल संघों व उनके रैफरियों का सहयोग प्राप्त हुआ है।
सभी टीमो के खिलाडियांे ने अनुशासन मे रहकर अपनी अच्छी खेल भावना का परिचय दिया और इस आयोजन को सफल बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, इसके लिये आपने सभी खिलाडियों तथा टीम मैनेजर को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। खेलो के निश्पक्ष आयोजन के लिये शहर के विभिन्न खेल संगठनों के निर्णायकों का सहयोग लिया गया, साथ ही मीडिया बंधुओ का भी प्रचार प्रसार मे सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिये भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक जबलुपर जोन  अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) ने कहा कि खेल भावना से सभी लोगो को साथ लेकर चलने की सीख मिलती है, जीत हमारा हौसला बढाती है, तो हार भी हमें बहुत कुछ सिखाती है, जो रनर रहे हेैं, उन्हे अगले वर्ष विनर कैसे बनना है, सीखना पडेगा, टीम भावना जो पुलिस के लिये नितांत आवश्यक है, खेल से हमें सीखने को मिलता है, टीम भावना से बडे से बडे लॉ एण्ड ऑर्डर पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है एवं घटित हुई गम्भीर घटना को सुलझाया जा सकता है।आपने अनुशासन का स्तर बनाये रखते हुये अनुशासित रहकर अच्छी खेल भावना का परिचय दिया है, वे लोग जो प्रतिस्पर्धा मे सफल हुये है एंव जो सफल नही हो पाये है सभी बधाई के पात्र है, विभिन्न स्पर्धाओ से उत्कृष्ट खिलाडियो का चयन पूर्वी जोन टीम के लिये किया गया है। जो इस वर्ष आगमी दिनो में होने वाली प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता मे पूर्वी जोन की ओर से भाग लेंगे। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप पूर्वी जोन का नाम रौशन करेंगे।
आपने गरिमामयी खेल के सफल आयोजन के लिये पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकंात शर्मा, रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री जय प्रकाश आर्य एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं औपचारिक रूप से समापन की घोषणा की।
अंत मे जोनल ध्वज को ससम्मान मुख्य अतिथि को साैंपा गया, जिसे आपने अगले खेलो तक के लिये पुलिस अधीक्षक जबलपुर, आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को सौंपा।
23 वीं पूर्वी जोन अन्तर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा में कबड्डी का फाइनल मैच जिला जबलपुर एवं जिला नरसिंहपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिला जबलपुर ने शानदार प्रदर्षन करते हुए जिला नरसिंहपुर की टीम को 28-22 से हराकर जीत हासिल की ।हॉकी का फाइनल मैच रानीताल स्टेडियम में जिला जबलपुर एवं जिला नरसिंहपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिला जबलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला नरसिंहपुर की टीम को 3-0 हराकर जीत हासिल की।फुटबाल का फाइनल मैच जिला जबलपुर एवं जिला नरसिंहपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिला नरसिंहपुर की टीम ने जीत हासिल की।बालीबॉल का फाइनल मैच जिला जबलपुर एवं जिला नरसिंहपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिला नरसिंहपुर की टीम ने जीत हासिल की।
बास्केटबॉल का फाइनल मैच युवा भवन रामपुर में जिला जबलपुर एवं जिला नरसिंहपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें जिला जबलपुर ने नरसिंहपुर की टीम को 35-21 गोल से पराजित कर जीत हासिल की।23 वीं पूर्वी जोन अन्तर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा में ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जिला जबलपुर ने तथा महिला वर्ग एथलेटिक में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब जी.आर.पी. जबलपुर की प्रिया सिंह तथा पुरूष वर्ग एथलेटिक में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब जिला छिंदवाड़ा के आशीष यादव ने जीता।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें