जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर व्यवस्था का लिया जायजा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बड़ी खेरमाई मंदिर एवं बूढ़ी खेरमाई मंदिर में लगायी गयी व्यवस्था का जायजा लेते हुये भानतलैया से बहोराबाग तक जुलूस मार्ग के संवेदनशील क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर व्यवस्था के सम्बंध मे  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।गौरतलब है की चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान शंाति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गनिर्दशन में मंदिरों एवं संवेदनशील स्थानों पर नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को बल के साथ व्यवस्था हेतु लगाया गया है।

दिए ये निर्देश

वहीं आज पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर  सुनील नेमा तथा थाना प्रभारी हनुमानताल  धीरज राज एवं थाना प्रभारी गोहलपुर  प्रतीक्षा मार्को की उपस्थिति में भानतलैया बड़ी खेरमाई मंदिर से नर्मदा मैदान, अनवरंगंज, हनुमानताल, घोड़ा नक्कास, मिलौनीगंज मछली मार्केट, बूढी खेरमाई मंदिर, चार खम्बा, से बहोराबाग तक पैदल भ्रमण करते हुये बडी खेरमाई मंदिर एवं बूढी खेरमाई मंदिर में लगी व्यवस्थाओ को जायजा लिया, तथा हनुमानताल जवारे विसर्जन स्थल एवं जुलूस मार्ग के संवेदनशील क्षेत्र में व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इसके साथ ही जुलूस के दौरान हाईराईज बिल्डिंगों में भी बाईनाकुलर के साथ वॉचर्स लगाये जाने, साथ ही प्लेन क्लाथ में भी कर्मचारियों को आसूचना संकलन हेतु क्षेत्र निर्धारित कर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुये स्थिति पर निगाह रखेंगे।पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये, छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये।

 


इस ख़बर को शेयर करें