नए साल में जबलपुर पुलिस की नई पहल ,हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वालों को दिए गुलाब के फूल
जबलपुर :नए साल की सुरुवात के साथ जबलपुर पुलिस ने एक नई पहल की सुरुवात की है, पुलिस की इस नई पहल के तहत 1 जनवरी 2024 से चिन्हित दोनों मार्र्गाे पर व्यापक पुलिस व्यवस्था लगाकर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट लगाकर वाहन चालने के नियमों को कडाई से पालन करवाते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुये हैल्मेट एवं सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को गुलाब के फूल तथा बिना हैल्मेट एवं बिना सीट बेैल्ट लगाये वाहन चलाने वालों को दी समझाईश दी गई।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास
वहीँ पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल की संख्या को कम करने हेतु दुपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने के सम्बंध मे जागरूकता लाये जाने हेतु दो मार्गों को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन बनाया गया र्है ।नई पहल के तहत 1 जनवारी 2024 से मान्नीय जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों आदि से चर्चा करते हुये दो मार्ग 1- थाना कैंट अंतर्गत सदर मेन रोड पैंटी नाका चौक से गणेश चौक तक, 2-थाना सिविल लाईन अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहबाद चौक तक के मार्ग को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन के रूप में चिन्हित करते हुये प्रति दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दोनों मार्गो पर विशेष चैकिग प्वाईट लगाये जायेंगे, उक्त मार्ग पर बिना हैल्मेंट दुपहिया वाहनं एवं सीट बैल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, अर्थात उपरोक्त चिन्हित दोनों मार्गो पर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य होगा।व्यवस्था के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी, थाना प्रभारी कैंट श्री राजकुमार खटीक, थाना प्रभारी यातायात गढा श्रीमति सरोजनी टोप्पो चौकसे उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगाये।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।