5 लाख रुपये की घूस मांगने वाले बाबू को दबोचने भोपाल पहुँची जबलपुर लोकायुक्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /भोपाल:5 लाख रुपये की घूस मांगने वाले घूसखोर बाबू को दबोचने जबलपुर लोकायुक्त की टीम भोपाल पहुँची ।वहीं लोकायुक्त की टीम ने बाबू को 1 लाख रुपये की पहली किस्त के रूप में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों  गिरफ्तार कर लिया है।

जांच रिपोर्ट दवाए रखने की एवज में मांगी थी घूस 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक उषा दाभीरकर निवासी गुलाबरा सहायक ग्रेड 2 वाणिज्य कर कार्यालय छिंदवाड़ा ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदिका के जाति प्रमाण पत्र की जांच कार्यालय आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग राजीव गांधी भवन भोपाल में की जा रही थी जांच को दबा कर रखने के एवज में आरोपी जीवन लाल बरार पिता स्वर्गीय नन्हेंलाल बरार उम्र 61 वर्ष पद सहायक ग्रेड वन कार्यालय आयुक्त अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन सामना हिल्स दूरदर्शन केंद्र के पास भोपाल द्वारा आवेदिका से ₹500000 की मांग की गई थी। आज आरोपी को रिश्वत की राशि की पहली किस्त ₹100000 लेते हुए आरोपी को उसके घर मकान नंबर G-21 प्रशासनिक अकादमी के सामने पंचशील नगर भोपाल में रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

ये रहे उपस्थित 

वहीं ट्रेप दल में-उप प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक  नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति निरीक्षक उमा कुशवाहा निरीक्षक जितेंद्र यादव एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।

 


इस ख़बर को शेयर करें