भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष का कटा चालान,हूटर बजाते हुए निकलना पड़ गया महंगा
जबलपुर :नियम कानून सबके लिए बराबर है लेकिन सत्ता के नशे में हूटर बजाते हुए निकले भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष का मजिस्ट्रेट ने चालान काटकर तत्काल ‘पैदल’ रवाना कर दिया मामला बड़वानी का है, तो वहीँ जबलपुर में इस कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ये है मामला
मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी का है जहाँ पर बड़वानी नगर पालिका अध्यक्ष को अपने वाहन पर हूटर लगवाना महंगा पड़ा।हूटर के चलते मोबाइल कोर्ट ने ₹3000 का जुर्माना ठोक दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल के भांजे की पत्नी है। बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी चौहान की गाड़ी में हूटर लगा था । मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 3000 रुपए का चालान कटा । इसके साथ ही चेकिंग में कई अधिकारी भी जद में आए हैं, जिनका चालान काटा गया है। बड़वानी की सीजेएम ने कारंजा चौक पर मोबाइल कोर्ट लगाकर चालानी कार्रवाई की है।सीजीएम सीता कन्नौजे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनय जैन और पूजा विजयवर्गीय ने कारंजा पर चालानी कार्रवाई की ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
जबलपुर में कब होगी कार्यवाही
मध्यप्रदेश के जबलपुर के कई नेता व अधिकारी खुलेआम कानून का उल्लंघन कर हूटर लगा कर VIP बने घूमते रहते है। जबकि आपात सेवा में लगी एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और कुछ खास परिस्थितियों में मजिस्ट्रेट पुलिसवालों को स्वीकृति है।अब ऐसे में सवाल उठता है कि इनपर कब तक कार्यवाही होगी ?
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।