
क्षमावाणी पर्व:क्षमा कर देना बड़ी बात नहीं है किंतु क्षमा मांग लेना बहुत बड़ी बात
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -दिगंबर जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्वाधिराज पर्युषण पर दस दिन तक तप, आराधना की गई। पर्व के समापन पर सामूहिक क्षमावाणी पर्व बुधवार को मनाया गया। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान मै श्रीपारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर बाकल में सामूहिक क्षमा वाणी महोत्सव का आयोजन हुआ। मंगलाचरण भगवान का अभिषेक शांति धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं उपवास करने वाले तपस्वियों का अभिनंदन कर सभी ने एक दूसरे से क्षमा मांगी।
तत्पश्चात श्रीजी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ मंदिर से निकाली गई! समाज जनों द्वारा द्वार -द्वार रंगोली डालकर भगवान की आरती उतारी गई! शोभायात्रा उपरांत क्षमावानी कार्यक्रम का आयोजन आचार्य विद्यासागर पाठशाला प्रांगण में किया गया!जिसमें उपस्थित वक्ताओं द्वारा क्षमा वाणी पर परअपने उद्बोधन में कहा कि पर्व में आपसी कटुता को भुलाकर क्षमा करने और क्षमा मांगने का संदेश देता है यह पर्व समाज में समरसता सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का प्रेरणा स्रोत है!वक्ताओं ने कहा कि विश्व में एकमात्र जैन धर्म ही ऐसा धर्म है जिसमें क्षमा मांगने को भी त्यौहार के रूप में मनाया जाता है! साथ ही युवा पीढ़ी समाज का भविष्य है शिक्षा संस्कार और सेवा भाव के साथ आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ाया!वक्ता पुष्पेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी, तब तक क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है, अत: जैन धर्म क्षमाभाव ही सिखाता है। हमें भी रोजमर्रा की सारी कटुता, कलुषता को भूलकर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए और एक-दूसरे को माफ करते हुए सभी गिले-शिकवों को दूर कर क्षमा-पर्व मनाना चाहिए। सामूहिक क्षमावाण पर्व पर छोटों ने बड़ों के पैर छूकर, बड़ों ने एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा मांगी!
इस दौरान जीवनधर मोदी,नरेन्द्र सिंघई, पवन मोदी,रमेश चंद जैन, शिखरचंद जैन, प्रेमचंद जैन,मुकेश जैन,पुष्पकुमार जैन, अजय अहिंसा,सुरेश चंद जैन, अशोक सिघई,प्रदीप मोदी , सुरेन्द्र सिंघई,मनोज जैन, अनिल मोदी, संजय सिंघई, नितिन जैन,आनंद जैन, अमित जैन,अखिलेश जैन, अजय सिंघई, विजय जैन,विमल सिंघई, प्रखर जैन,नीरज जैन, विवेक जैन, अनिल सिंघई सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति रही!
कार्यकम का संचालन अजय अहिंसा द्वारा किया गया!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।