अवैध उत्खनन पर छुटमुट कार्यवाही करने से क्या होगा साहब ?
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
Is this good governance of government?मध्यप्रदेश में मोहन सरकार बनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी की अब सुशासन को जमीनी स्तर पर उतारना है, इसके लिए सरकारी कर्मचारी अधिकारी सतर्क हो जायें लेकिन जबलपुर जिले में जिस तरह से अवैध उत्खनन की शिकायतें आईं औऱ खदानों के गंदा पानी नदी और किसानों के खेत मे मिलने सहित बुढागर में धर्मकांटा के सामने एनएच 7 पर कब्जे के मामले में प्रशासन ने चुप्पी साधी इससे साफ जाहिर होता है की प्रदेश के मुखिया को अंधेरे में रखकर जमीनी स्तर के अधिकारी और कर्मचारी सुशासन को जमीनी स्तर पर नहीं पहुँचने देना चाहते है।
छुटमुट कार्यवाही से क्या होगा साहब ?
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
वहीं कटरा खमरिया में हुए हादसे के बाद प्रशासन द्वारा रेत पर की जा रही जगह -जगह कार्यवाही से क्या तीन मौतों से मृतको के परिवारों में पसरा मातम और परिजनों की न्याय की आस पूरी हो जायेगी क्या ?साथ ही इस घटना के बाद जो सरकार के सुशासन पर अंगुली उठी है क्या मृतको के परिजनों को न्याय मिलेगा ? आज चाहे कटरा खमरिया में रेत के अवैध उत्खनन और खदान धसकने से हुई मोतों की हो या बुढागर एनएच 30 से लगी खदानों के गंदे पानी की हो इन सब मामलों से जो सरकार के सुशासन की छवि धूमिल हो रही है क्या प्रशासन द्वारा कुछ रेत के स्टॉक और टैक्टर ट्राली पकड़ने और किस्ती को नष्ट करने जैसी छुट मुट कार्यवाहियों से प्रशासन के ऊपर जो अनदेखी के आरोप लगे है उनका क्या होगा ?
क्या यही सुशासन ?
वहीँ देखा जाये तो जबलपुर के सिहोरा तहसील में एक तरफ जहां रेत के अवैध उत्खनन के चलते तीन मजदूरों की मौत हो गई वहीं बुढागर में एनएच 30 से खसरा नंबर 1714 में स्तिथ कुछ रसूखदारों की खदानों का गंदा पानी नहर के रास्ते नदी में जहर घोल रहा है, पुरानी एनएच 7 पर कब्जा करके मुरम फिलिग कर ली गई लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा ये बात अलग है कि ये सब जानकारी प्रशासन को होते हुए भी मूकदर्शक बना रहना क्या यही है मध्यप्रदेश सरकार का सुशासन ?
अभी भी बनी हुईं है समस्याएं
वहीं कटरा खमरिया में हुए हादसे के बाद मृतको के परिजनों द्वारा न्याय की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक जांच में ही मामला लटका हुआ है,साथ ही अभी भी कई जगहों पर रेत के स्टॉक लगे है जहां प्रशासन नहीं पहुँचा है,बुढागर की खदानों से गंदा पानी अभी भी नहर के रास्ते नदी में छोड़ा जा रहा है,बुढागर के शुभम सृष्टि धर्मकांटा के सामने पुरानी एनएच 7 पर अभी भी सड़क माफियो का कब्जा बना हुआ है ,इन सब मामलों में कब तक कार्यवाही होगी देखना होगा ।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।