सिहोरा में कबाड़ियों के कबाड़खानों की जांच जारी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :जबलपुर के कबड़खाने में हुए विस्फोट के बाद प्रशासन द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में संचालित कबाड़ियों के कारोबार की सतत निगरानी की जा रही है। जिसके चलते कबाड़ का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अक्सर देखा जाता था कि कबाड़ दुकानों पर हर एक दूसरे दिन ट्रैकों पर सामान लोड होकर नगर के बाहर भेजा जाता था यहां तक की सघन आबादी वाले क्षेत्रों में भी कबाड़ का कारोबार करने वालो की दुकानें सजी हुई थी लंबे समय से चांदी काट रहे कबाड़ व्यापारीयों पर प्रशासन का रवैया सख्त होता जा रहा है। जिला अध्यक्ष जबलपुर के निर्देशन पर सिहोरा तहसीलदार शशांक दुबे ने गत दिवस सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठानों पर दबिश दी।आकाश ट्रेडर्स चौपड़ा मोहल्ला वार्ड नं 06 सिहोरा तथा श्री भारतलाल विश्वकर्मा निवासी जुझारी तहसील सिहोरा जिला जबलपुर के कबाड़खानों की विधिवत जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया


इस ख़बर को शेयर करें